Site icon Bloggistan

Lenovo ने लॉन्च किया अपना पहला बेहतरीन 5G टैबलेट,जानें इसकी शानदार खूबियां

Lenovo

google

Lenovo Tab P11 5G Tablet: 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब टेक कम्पनियां 5G टैब को लॉन्च करने के लिए की दिशा में आगे बढ़ चुकी हैं. टेक क्रम में Lenovo ने भारत में अपना पहला 5G टैब लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने शानदार फीचर्स के साथ टैबलेट में 7700 mAH की धांसू बैटरी दी है. जो कंपनी का दावे के अनुसार 12 घंटे तक नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग पर बिना रुके चल सकती है. आइए इसकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, और कीमत के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

google

Lenovo Tab P11 5G Specifications

Lenovo Tablet में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी 5G चिपसेट इंटीग्रेटेड Adreno 619 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है.Lenovo Tab P11 5G में एंड्रॉयड टैबलेट में कंपनी ने 11 इंच की 2K (2000×1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले पेश की गई है. इस टैबलेट में IPS डिस्प्ले दी गई है जो डॉल्बी विजन कंटेंट 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

टैब में एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर दिया गया है.कंपनी ने अपने इस टैबलेट में JBL के स्पीकर्स दिए हैं. ये टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करता है. टैब के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल और फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Lenovo Tab P11 5G Price

Lenovo Tablet के दो स्टोरेज वेरिएंट्स पेश किए हैं.128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29 हजार 999 रुपये और 256 जीबी की स्टोरेज की कीमत 34 हजार 999 रुपये रखी गई है.स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : OnePlus भारत में बहुत जल्द मस्त डिजाइन वाला ये जबरदस्त 5G फोन करेगा लॉन्च, देखें धांसू फिचर्स

Exit mobile version