Site icon Bloggistan

Laptop Mistakes:लैपटॉप के साथ की ये लापरवाही तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, खराब होने के संकेत हैं ये तीन साइन

Laptop Mistakes: लैपटॉप हमारे लिए अहम जरूरतों में से एक बन गया है, ज्यादातर लोगों के काम इसी डिवाइस के जरिये पूरे हो पाते हैं. खासतौर से जो लोग ऑफिस वगैरह में लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए तो इसके बिना थोड़ा समय ही बिताना मुश्किल हो जाता है. हालांकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने लैपटॉप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही यहां जान रहे हैं. अगर आपका लैपटॉप ये तीन साइन दिखा रहा है लेकिन फिर भी आप उसे इग्नोर कर रहे हैं तो आपका हजारों का नुकसान हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह तीन साइन.

डिस्प्ले पर लाइन्स दिखना

Laptop Mistakes

अगर आपके लैपटॉप के डिस्प्ले पर लाइन्स दिख रही हैं और आप फिर भी उसे इग्नोर करके धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये बहुत बड़ी गलती है जो आपका हजारों का नुकसान करवा सकती है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे रिपेयर करा लें, अन्यथा बड़ी समस्या होने पर आप बहुत परेशान हो जाएंगे. देख लें कि आपके डिवाइस की कितनी वारंटी बची हुई है. अगर आपके पास वारंटी है तो तुरंत रिपेयर के लिए डाल दें.

ओवरहीटिंग की समस्या

ओवरहीटिंग की समस्या बार-बार हो रही है तो ध्यान देने की जरूरत है वेसै तो लैपटॉप कभी कभार गर्म हो जाता है लेकिन हर बार ही ऐसा हो रहा है तो आपको देखने की जरूरत है आपके लैपटॉप के प्रोसेसर पर ज्यादा दवाब पड़ रहा है. इसका कारण लैपटॉप पर हैवी टास्किंग करना हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Apple Watch Ultra का सस्ता रिप्लेसमेंट है ये स्मार्टवॉच, कम कीमत में दोस्तों को दिखा सकते हैं रुतबा

लैपटॉप से आवाज आना

अगर आपका लैपटॉप आवाज कर रहा है तो इसका सीधा मतलब है कि उसके कूलिंग फैन में कुछ सामान अटक गया है जो फैन को चलने नहीं दे रहा है. अगर आपको भी ऐसी समस्या दिख रही है तो तुरंत उसको रिपेयर की दुकान पर जाकर सही करवा लेना चाहिए, इसे नजरअंदाज करने पर यह बड़ी परेशानी में तब्दील हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version