Site icon Bloggistan

Laptop Caring Tips: बारिश के मौसम में ये गलती की तो लैपटॉप हो जाएगा कबाड़ा, इन तरीकों से रखें सुरक्षित

Laptop Caring Tips

Laptop Caring Tips

Laptop Caring Tips: बारिश के मौसम के आगाज हो चुका है, हर तरफ सुंदर वातारण हमें देखने को मिल रहा है लेकिन इस मौसम में हमें कुछ चीजों को ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. जैसे इस मौसम में हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के खराब होने की संभावना रहती है. खासतौर से रोज-मर्रा की लाइफ में यूज होने वाले गैजेट्स थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर खराब हो जाते हैं. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि इस सीजन में आप अपने लैपटॉप कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.

लैपटॉप कवर का करें यूज

सबसे सरल और सस्ता तरीका है लैपटॉप को कवर करके रखने का. आप लैपटॉप कवर यूज करके लैपटॉप को बारिश से आने वाली नमी और पानी से सुरक्षित रख सकते हैं. ये कवर आपको आसानी से ई-कॉमर्स साइट्स पर मिल जाएंगे.

अच्छी क्वालिटी का बैग खरीद लें

बारिश के मौसम में लैपटॉप के लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का बैग होना चाहिए. खासतौर से अगर रोज ऑफिस जाते हैं तो आपको अच्छी क्वालिटी और फेब्रिक से बना बैग खरीद लेना चाहिए. कोशिश करें जब लैपटॉप का काम न हो तो उसे बैग में सही तरीके से रख दें.

ये भी पढ़ें- Google Privacy Policy: गूगल यूज करने वाले हो जाएं सतर्क, नहीं तो लग जाएगी लाखों की चपत,पढ़ें पूरी जानकारी

लैपटॉप स्टैंड करें इस्तेमाल

पानी और नमी से बचने के लिए लैपटॉप स्टैंड का विकल्प भी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है. लैपटॉप स्टैंड पर लैपटॉप यूज करने से हीटिंग की समस्या भी नहीं होती है और सुरक्षित भी रहता है.

पानी से रखें कोसों दूर

जब भी लैपटॉप पर काम करने बैठें तो देख लें आस-पास पानी तो नहीं है. अगर यहां अनदेखी करते हैं तो ये नुकसान करवा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version