Site icon Bloggistan

Kindle Book Reading Book for mothers: पढ़ने की शौकीन मां को गिफ्ट करें किंडल का शानदार बुक एडिशन, जानें डिटेल

Kindle Book Reading Book for mothers

Kindle Book Reading Book for mothers

Kindle Book Reading Book for mothers: अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को कुछ गिफ्ट के तौर पर देने की सोच रहे हैं तो आप अपनी मां को किंडल का बुक एडिशन गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपकी मां पढ़ने लिखने की शौकीन हैं तो उनको ये एडिशन बेहद पसंद आएगा, इसमें कई ऐसी किताबें भी हैं जो काफी पॉपुलर हैं लेकिन यहां किंडल एडिशन में मिल रही है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Kindle Book Reading Book

Kindle Book Reading Book for mothers

आप अपनी मां को गिफ्ट के तौर पर किंडल बुक गिफ्ट कर सकते हैं. ये एक तरह का रीडिंग गैजेट्स होता है. ये पीपीआई ग्लेयर फ्री डिस्प्ले के साथ आता है. ये डिस्प्ले पढ़ते समय बिल्कुल कागज की तरह फील देती है. तकनीक के साथ ही इसका अनुभव भी शानदार होता है. बता दें कुछ किंडस संस्करण की कीमत बहुत कम होती है. कुछ किताबें जिन्हें आप गिफ्ट के रूप नें दे सकते हैं. मां का ध्यान रखना ये एक पॉपुलर किताब है. इसका किंडल संस्करण ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.

ये हैं किताबों के किंडल एडिशन

Kindle Book Reading Book for mothers

किंडल एडिशन में कई विकल्प मिल जाते हैं. मदर इंडिया भी एक पॉपुलर किताब है. जिसे किंडल वर्जन में आप फ्री में ले सकते हैं जबकि इसके हार्ड कवर की कीमत 850 रुपये है.इसको केथरीन मेयो के द्वारा लिखा गया है. इसके अलावा 12th फैल (अनुराग पाठक), चित्रलेखा (भगवती चरण शर्मा), रश्मिरथी(रामधारी सिंह दिनकर), आपका बंटी(मनु भंडारी) ये कुछ किताबें हैं. इन्हें किंडल ए़डिशन में गिफ्ट कर सकते हैं और मदर्स डे के मौके को खास बना सकते हैं. आप कुछ लेखकों की किताबें व उपन्यास इस मदर्स के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं. आपके द्वारा दी गई ये किताबें जरूर आपकी मां को पसंद आएंगी.

ये भी पढ़ें- कम दाम में Samsung के 6000mAh की बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स वाले इन फोन का नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

Exit mobile version