Site icon Bloggistan

ISILER USB Fan: किचन की गर्मी को चुटकियों में फुर्र कर देता है ये सस्ता पंखा,लैपटॉप और फोन भी करता है चार्ज

ISILER USB Fan

ISILER USB Fan

ISILER USB Fan: फिलहाल देश में मानसून का दौर जारी है लेकिन गर्मी भी अपने चरम पर है. ऐसे में घर की किचन में रहने वाली महिलाओं को गर्मी का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है. अगर आपके भी घर में महिलाएं किसी की गर्मी से परेशान हों तो आज उनके लिए ISILER USB Fan के बारे में बताने वाले हैं जो कीमत में भी सस्ता है और ठंडी हवा भी फेंकता है.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ये भी पढ़ें : Youtube प्रीमियम का Free में लेना चाहते हैं मजा,तो झट से करें ये काम

ISILER USB Fan

ISILER USB Fan खासियत

ISILER USB Fan की खूबियां की बात करें तो 3 स्पीड फंक्शन के साथ तेजी हवा फेंकता है. पंखे को 180 डिग्री पर कहीं भी लगाया जा सकता है. चाहें तो आप इसे किचन में स्लीप पर भी आराम से रख सकते हैं. खास बात ये है कि यूएसबी चार्जिंग की सहायता से इसे आप लैपटॉप, मोबाइल आदि चार्ज कर सकते हैं.

कीमत

ISILER USB Fan की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2000 रूपए है लेकिन फिलहाल इसे अमेजन से छूट के बाद 1019 खरीदा जा सकता है. कंपनी की तरफ से फैन पर 3 महीने की वारंटी मिलती है. अगर आप इसे घर पर मांगना चाहते हैं तो इसकी डिलीवरी भी मुफ्त है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version