Site icon Bloggistan

iPhone: हर किसी की जेब में होगा स्वदेशी iPhone ! भारत बनेगा हब,जानें कब

Apple iPhone(Image source-Google)

Apple iPhone(Image source-Google)

iPhone: पिछले कुछ सालों से सैमसंग, नोकिया समेत कई कंपनियां भारत में मोबाइल बनाने का काम कर रही हैं.भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.अब आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐप्पल(Apple) भी भारत में मोबाइल बनाने की यूनिट लगाने जा रही है.अगर कंपनी के दावे को मानें तो अब दुनिया में हर दूसरा आईफोन भारत में ही बना होगा.

आईफोन की टेक्नोलॉजी, प्राइवेसी, सिक्योरिटी , कैमरा क्वालिटी के साथ और भी कई ऐसे फीचर होते हैं, जो उसे बेस्ट फोन बनाते हैं.अभी तक ऐप्पल के मोबाइल चीन और ताइवान में बनते हैं, लेकिन अब भारत का बाजार आईफोन के लिए खुल गया है.अब भारत के लोग अपने ही देश में बना आईफोन अपनी जेब में रख सकेंगे.

Apple iPhone(Image source-Google)

आईफोन(iPhone) के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट बताती है कि, 2022 में अप्रैल और दिसंबर में ऐप्पल ने भारत से 2.5 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट किए.हैरानी की बात है कि, 2022 में भारत में हुआ ये कारोबार 2021 की तुलना में दोगुना हो गया था. रिसर्च के मुताबिक, 2025 तक भारत में विश्व के एक चौथाई यानी 25 प्रतिशत आईफोन बनने लगेंगे.

फिलहाल अपने देश में दुनिया के सिर्फ 5 फीसदी आईफोन बनते हैं. ऐप्पल ने अपने देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. कंपनी को मोदी सरकार की PLI Scheme के तहत पहले साल में 3.6 अरब रुपये का फायदा भी हुआ है.

पीएम मोदी का सपना हुआ सच

पीएम मोदी ने जब पहली बार देश की कमान संभाली थी तो उन्होंने मेक इन इंडिया का सपना देखा था.वो चाहते थे कि, आने वाले वक्त में भारत दुनिया भर में मैन्युफैक्चरिंग का हब बने.पीएम का सपना अब सच होता जा रहा है.भारत में ऐप्पल इंक ने मेक इन इंडिया के तहत अपने मोबाइल बनाने की कई यूनिट लगाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: Spencer’s Retail: कस्बों और छोटे शहरों में खुलेंगे मिनी मॉल और ग्रॉसरी स्टोर, नौकरियों की आएगी बाढ़, पढ़ें डिटेल

Exit mobile version