Site icon Bloggistan

Phone में ऑन कर लें ये सेटिंग, बची रहेगी आंखों की रोशनी

iphone Eye Protect Tips: आज सभी के हाथों में स्मार्टफोन है और लोग अपना आधे से अधिक समय उस स्मार्टफोन के साथ गुजर रहे हैं. अब जाहिर सी बात है कि स्मार्टफोन यूज करना है तो उसकी स्क्रीन पर नजर गड़ी रहेगी. अब ऐसे में लोगों की आंखों पर लगातार स्क्रीन से निकलने वाले रेडिएशन की वजह से बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

जिसकी वजह से उनकी आंखें जल्दी खराब हो जा रही है. लेकिन अभी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एप्पल ने एक नया फीचर iOs 17 के साथ जोड़कर पेश किया है. इसकी मदद से आंखों पर पढ़ने वाली चमक कम हो जाएगी और लोगों की आंखों पर भी काम प्रभाव पड़ेगा.

आंखों पर नहीं पड़ेगा बुरा असर

बता दें कि, आज फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. ऐसे में हम अपना अधिक समय इस स्मार्टफोन या आईफोन के साथ गुजारते हैं. जिसकी वजह से हमारी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है लेकिन अब इससे बचने के लिए हमें अपने फोन में एक ऐसी सेटिंग ऑन कर लेनी है जो आंखों पर जोर पड़ने से बचाएगा. आइए देखते हैं …

रखें इतनी दूरी

इस नए फीचर के बाद जब कभी भी आप अपना आईफोन या फोन यूज करेंगे तो उसे दौरान आपको 12 इंच की दूरी बनाकर रखनी होगी. जैसे ही आप 12 इंच की दूरी को कर करेंगे वैसे ही आपके फोन पर अलर्ट मैसेज भेज दिया जाएगा. यानी कि अब आप अपने आप से करीब 12 इंच दूर रखकर ही फोन यूज कर सकेंगे.

यहां से करें सेटिंग

ये भी पढ़ें: नाइट लैंप चाहिए तो यहां मिल रही है सबसे सस्ती, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Exit mobile version