Site icon Bloggistan

iPhone 15 सीरीज की सेल हुई शुरू,ग्राहकों को मिल रहा है भारी डिस्काउंट

iPhone 15

iPhone 15

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ गया है. एप्पल के स्मार्टफोन iPhone 15 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि आज से नए iPhone 15 मॉडल फिजिकल स्टोर्स और Apple की आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध होंगे.

iPhone 15

15 सितंबर से शुरू हुई थी प्री-बुकिंग

Apple ने 15 सितंबर को भारत और 40 अन्य देशों में iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू किया था. आज से कंपनी इन प्री-ऑर्डर का शिपमेंट भी शुरू कर रही है. आपको बता दें कि Apple ने अपने हालिया वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 के चार संस्करण पेश किए हैं. जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max,  iPhone 15 और iPhone 15 Plus तीन स्टोरेज विकल्पों में आते हैं, जिसमें 128GB, 256GB, और 512GB, के वेरिएंट उपलब्ध हैं. यह स्मार्टफोन गुलाबी, पीले, हरे, ब्लू एंड ब्लैक कलर के वेरिएंट्स में अवेलेबल हैं.

ये भी पढ़े: WhatsApp ने यूजर्स की कर दी मौज,बिजनेस बढ़ाने के लिए इन बड़े फीचर्स का किया ऐलान

आईफोन 15 सीरीज की प्राइस

आज से बिक्री के लिए उपलब्ध आईफोन 15 सीरीज की कीमत इस प्रकार है. 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल iPhone 15, 79,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 15 Plus 89,900 रुपये में आता है. वहीं, 128GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro की प्राइस 1,34,900 रुपये होगी. साथ ही 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max की प्राइस 1,59,900 रुपये है.

स्मार्टफोन पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

इसके अलावा Apple कंपनी अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर छूट दे रही है. इस साल Apple ने भारत में अपने पहले दो एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर का अनावरण किया है जो मुंबई और दिल्ली में स्थित हैं. इन ऐप्पल स्टोर्स का लक्ष्य ग्राहकों को उत्पाद की बिक्री, सेवाओं और एक्सेसरीज़ के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करना है.

iPhone पर उपलब्ध भारी डिस्काउंट

• आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 74,900 रुपये है.
• आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ 84,900 रुपये है.
• आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 128,900 रुपये है.
• आईफोन 15 प्रो मैक्स की प्राइस 159,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 153,900 रुपये है.
• आईफोन 14 की मार्केट प्राइस 69,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 65,900 रुपये है.
• आईफोन 14 प्लस की प्राइस 79,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 75,900 रुपये है.
• आईफोन 13 कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 56,900 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version