Site icon Bloggistan

Instagram New Feature: Instagram के ये फीचर्स मचा रहे हैं तबाही, आप भी कर लें जल्दी ऑन, तुरंत जानें तरीका

Instagram new feature

Instagram New Feature

Instagram New Feature: एक ही इंटरफेस पर कोई भी एप्लीकेशन यूज़ करना बड़ी बोरियत वाला काम हो जाता है. खासतौर से जब बात इंस्टाग्राम की आती है तो लगता है. इसमें अब तो कुछ फीचर्स को जुड़ ही जाना चाहिए. तो बस इसी सिलसिले में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ फीचर्स Instagram ने एड कर दिए हैं. हम आपको इन्हीं नए आए फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जान लेते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

बदल गया रिप्लाई करने का तरीका

इस फीचर का इंतज़ार लंबे समय यूजर्स कर रहे थे तो इंस्टाग्राम ने भी उनकी सुनी और कुछ दिन पहले ही रिप्लाई देने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस फीचर को जोड़ा गया था. फिलहाल इससे चैट करने में एक नया अनुभव यूजर्स को देखने मिलता है. इसके जरिए आसानी से फाइल, फोटो, ऑडियो सेंड कर सकते हैं.

बिना चैटबॉक्स खोले कर सकते हैं चैट

वाकई इंस्टाग्राम का ये फीचर तगड़ा है. इसके जरिए बिना चैट बॉक्स ओपन किए ही किसी को भी रिप्लाई दिया जा सकता है. इसके साथ ही रील शेयर करने का तरीका भी बदल गया है. रील पर टैब करके भी शेयर की जा सकती है. जबकि पहले चैट बॉक्स जाकर ये सब करना पड़ता था.

सीक्रेटली भेज सकते हैं मैसेज

अगर आप चाहते हैं कि दोस्त को रील भेजा जाए और उसको पता भी न चले तो आपकी ये चाहत पूरी करता है. इंस्टाग्राम का नया फीचर. इसके जरिए आप लॉन्ग प्रेस करके रील सेंड करेंगे तो वह साइलेंटली चली जाएगी.

ये भी पढ़ें:  Protect Phones Form Malware Apps : कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे ये फर्ज़ी Apps, एक गलती और अकाउंट हो जाएगा खाली,पढ़ें पूरी डिटेल

देख सकते हैं किसी का भी प्रिव्यू

अगर आप चैट कर रहे हैं और किसी का प्रिव्यू देखना चाहते हैं तो ये फीचर यहां काम आता है. किसी का भी आप पुश करके पिछले 30 सेकंड का प्रिव्यू देख सकते हैं. साथ कोई गाना भी 30 सेकंड के प्रिव्यू में शेयर कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version