Site icon Bloggistan

नहीं आया आपके स्मार्टफोन में Emergency Alert Massage, तो अभी ऑन कर लें फोन में ये सेटिंग

Emergency Alert Massage

Emergency Alert Massage

Emergency Alert Massage: भारत सरकार की ओर से स्मार्टफोन यूजर्स के पास एक खास अलर्ट मैसेज (Emergency Alert Massage) भेजा जा रहा है और इस अलर्ट मैसेज (Alert Massage) सिस्टम को खास कर किसी आपदा या फिर मुश्किल हालात से निपटने के लिए तैयार किया गया है. एक स्मार्टफोन यूजर्स है तो आपके स्मार्टफोन पर अब तक यह मैसेज दो बार आ चुका होगा. क्योंकि पहले मैसेज दो महीने पहले और दूसरा मैसेज 10 अक्टूबर को लोगों के स्मार्टफोन पर भेजा गया. अब कुछ लोग ऐसे है जो इस मैसेज को आते ही डर गए.

Emergency Alert Massage

दरअसल, भारत सरकार की ओर से इस मैसेज की टेस्टिंग किसी आपदा और बड़ी मुश्किल से निपटने के लिए किया जा रहा है. इस अलर्ट मैसेज की मदद से सरकार लोगों तक किसी आपदा और मुश्किल घड़ी में एक साथ पहुंचने का काम करेगी और उन्हें उसे बात की सूचना मिलेगी ताकि वो अपनी सुरक्षा कर सके. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके स्मार्टफोन पर इस तरह के मैसेज पहुंचे और वह घबराकर फोन को ही स्विच ऑफ कर दिए. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. यह एक अलर्ट मैसेज है जो भारत सरकार की ओर से भेजा जा रहा है.

नोटिफिकेशन रखें ऑन

इस इमरजेंसी अलर्ट मैसेज (Emergency Alert Massage) के लिए आपको अपना नोटिफिकेशन हमेशा ऑन रखना होगा. क्योंकि किसी भी समय मुश्किल और ऐसी आपदा आ सकती है. जो आपकी सेफ्टी के बेहद कम आने वाला है. अगर आपके स्मार्टफोन पर इस तरह की मैसेज नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करना होगा. इसके बाद आपके भी स्मार्टफोन पर इस तरह के मैसेज आने लगेंगे.

ये भी पढ़ें: Amazon की इस सेल में खरीदे ₹100 में आने वाली ये 5 जरूरी चीजें, हैं आपके बड़े काम की…

ऐसे करें अलर्ट नोटिफिकेशन ऑन

• इमरजेंसी अलर्ट मैसेज पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाना होगा.

• अब आपके यहां सर्च बार में जाकर नोटिफिकेशन सर्च करना होगा.

• नोटिफिकेशन मिल जाने के बाद आप सबसे पहले एडवांस सेटिंग में जाकर क्लिक करें.

• यहां आपको वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर इनेबल कर लेना होगा.

• अब जब भी भारत सरकार की ओर से इमरजेंसी मैसेज भेजा जाएगा आपके मोबाइल फोन पर भी प्राप्त होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version