Site icon Bloggistan

HP के 2 नए Laptop की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, अब घर हो या ऑफिस का काम करें बिंदास

HP pavilion plus laptop

HP pavilion plus laptop

HP लंबे समय से देश की युवा के बीच अपनी बेहतरीन फीचर्स और कीमत को लेकर पसंद किया जाता है. ऐसे में कंपनी समय-समय पर लेटेस्ट वर्जन में अपने लैपटॉप (Laptop), टैबलेट (Tablet) लॉन्च करती है. इसी बीच कंपनी ने अपना दो 14 और 16 इंच स्क्रीन साइज वाला लेटेस्ट लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है. आइए इनके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है..

HP pavilion plus laptop में क्या खास ?

• अपने से 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर AMD Ryzen 7 सीरीज प्रोसेसर और NVIDIA RTX 3050 ग्राफिक्स के साथ जोड़ा है.

• उसके अलावा इसमें एचपी प्रसेंस 2.0 और AI टूल की भी सुविधा दी गई है.

• 16GB रैम और 1Tb NVMe SSD स्टोरेज के साथ विंडो 11 पर इंस्टॉल किया गया है.

• इनमें 120 Hz का वेरिएबल रिफ्रेश रेट 5MP का इंफ्रारेड कैमरा और 68whr बैटरी दिया गया है.

• इस लैटॉप का 1.44 किलोग्राम, मोटाई 17.5 है.

ये भी पढ़ें: 60% डिस्काउंट में मिल रहा Office Chairs, अब लेटकर नहीं बैठकर करें ऑफिस का पूरा काम

• इसे आप एक बार के फुल चार्ज ने लगभग 13 घंटे यूज कर सकते है.

HP pavilion plus laptop price

• HP pavilion plus 16 laptop को आप 1,24,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

• HP pavilion plus 14 laptop को आप 91,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version