Site icon Bloggistan

Nokia ने गरीबों के लिए अपने 2 सस्ते फीचर फोन किए लॉन्च,UPI भी कर सकेंगे यूज,पढ़ें डिटेल

Nokia 110 4G

Nokia 110 4G- Nokia 110 2G

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नोकिया (Nokia) लगातार एक के बाद एक स्मार्टफोन को किफायती दाम में लॉन्च कर रहा है. इसी क्रम में अब Nokia फोन बनाने वाली HMD Global ने अपने 2 और नए फीचर फोन को लांच कर दिया है.ये दोनों फोन Nokia 110 4G और Nokia 110 2G के नाम से आते हैं.आइए आपको इन दोनों फोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

110 4G और Nokia 110 2G के फीचर्स की बात करें तो यह दोनों फोन एचडी वॉइस कॉल सपोर्ट के साथ आते हैं इस फोन में यूजर्स स्कैन और पे के द्वारा डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.फोन के अंदर एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके द्वारा इसके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: 6G को लेकर सरकार ने बढ़ाया कदम,6 जी एलायंस की बेवसाइट की लांच,पढ़ें पूरी ख़बर

Nokia 110 2G

कैमरा और बैटरी

Nokia 110 4G और Nokia 110 2G इन बिल्ड कैमरे से लैस हैं. फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर दिया गया है जो कि अपने आपने इसको खास बनाता है.Nokia 110 4G में जहां 1450mAh की बैटरी दी गई है वहीं Nokia 110 2G में 1000mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत

Nokia 110 4G की कीमत की बात करें तो इसे ₹2499 में खरीदा जा सकता है. जबकि Nokia 110 2G को 1699 रूपए में ग्राहक खरीद सकते हैं. नोकिया 110 4G जहां मिडनाइट ब्लू और आर्केड पर्पल कलर में आता है. वहीं नोकिया 110 2G क्लाउडी ब्लू और चारकोल कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version