Site icon Bloggistan

Heater: मात्र 798 रुपए की कीमत वाले इस हीटर को हाथों हाथ खरीद रहे हैं लोग,मिनटों में कमरे को कर देगा गर्म

heater

heater

Cheapest Heater: देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है.इसलिए अब ठंडक से बचने से बचने के लिए हीटर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है.इसलिए आज हम आपके लिए सस्ते और अच्छे हीटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. तो चलिए करते हैं शुरू.

Heater

FLUZOV Wall-Outlet 400 Watts Electric Handy Room Heater

ये हीटर साइज में इतना छोटा है कि यह आपके घर की टेबल पर आसानी से फिट हो जाता है यहां तक कि आप इसे बेड साइड पर भी रख सकते हैं. ये हीटर एक बेहतरीन हीटिंग तकनीक के साथ आता है. इसके तापमान को एडजस्ट किया जा सकता है. ये हीटर सेरेमिक हीटिंग एलिमेंट्स के साथ आता है और इसमें आपको ओवरहीट प्रोटेक्शन भी ऑफर किया जाता है.

कीमत ( PRICE)

अगर इस हीटर की कीमत की बात करें तो इसे मात्र 798 रुपए में खरीद सकते हैं. इस हीटर को आप बेडरूम से लेकर रीडिंग रूम या फिर वर्क टेबल और यहां तक की बाथरूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसकी बॉडी पूरी तरह से शॉकप्रूफ होती है. इस हीटर की क्षमता 400 वाट की है ऐसे में इससे रूम को गर्म होने में कुछ ही समय लगता है.

ये भी पढ़ें : सरकार ने 100 से ज्यादा Youtube चैनलों को किया बंद, केंद्रीय मंत्री ने कहा – आगे भी करेंगे कार्रवाई

Exit mobile version