Site icon Bloggistan

सावधान: गूगल क्रोम यूजर्स को सरकार की गंभीर चेतावनी,तुरंत कर लें ये काम नहीं तो हैकर्स उड़ा लेंगे डाटा

CERT -In Warning: आजकल हैकर्स ने लोगों की डिवाइस को हैक करने के लिए ऐसे नए-नए तरीकों को अपनाया है इसके बारे में यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता है अब इंडियन कंप्यूटर रिस्पांस टीम ने एक गंभीर चेतावनी यूजर्स के लिए जारी की है और कहा है कि कोई भी यूजर गूगल क्रोम के 119.0.6045.123 या इससे पहले का कोई भी वर्जन बिल्कुल इस्तेमाल न करें.

इन यूजर्स के लिए है चेतावनी 

CERT -In ने ये चेतावनी उन यूजर्स के लिए जारी की है जो लोग इस वर्जन के Linux,मैकबुक,विंडोज का यूज करते हैं. अगर आप भी इनमें से कोई भी सिस्टम उसे करते हैं तो तुरंत अपने क्रोम ब्राउज़र को अपडेट कर दें.

ये भी पढ़ें: अब 50 रुपए में ही घर पहुंच जाएगा आपका Pan Card, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

सिस्टम का पूरा डाटा उड़ा सकते हैं हैकर 

इंडियन कंप्यूटर रिस्पांस टीम ने कहा है कि गूगल क्रोम के इस वर्जन 119.0.6045.123 में एक बग है जिसका उपयोग करके है. यूजर्स के ब्राउज़र को आसानी से रिमोटली कंट्रोल करके उसकी महत्वपूर्ण डाटा और निजी जानकारीको चोरी कर सकता है. इसके साथ ही आपके सिस्टम में जो भी कुछ जानकारी होगी वह सब उसके पास जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version