Site icon Bloggistan

Google Maps: अब बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे मैप,जानें पूरा प्रोसेस

Google Maps

image credit (Google)

Offline Google Maps: जब आपको कोई जगह या रास्ता खोजना होता है तो आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सीधे गूगल मैप्स पर जाते हैं. लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपके फोन में इंटरनेट होगा तभी आप गूगल मैप चला पाएंगे तो आप गलत हैं क्योंकि आज हम आपको गूगल मैप के उस फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप ऑफलाइन होते हुए भी गूगल मैप आसानी से चला सकते हैं.

image credit(Google)

हम बात कर रहे हैं बिना इंटरनेट के चलने वाले गूगल मैप्स ऑफलाइन (Google Maps Offline) फीचर की. इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं आइए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं.

ये स्टेप करें फॉलो

– इसके लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ऐप को ओपन करना होगा.

– इसके बाद आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है.

– जैसे ही आप प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कई विकल्प खुलकर आ जाएंगे.

– इसके बाद Offline Maps का एक ऑप्शन नजर आएगा. इस ऑप्शन पर टैप करना है.

– ऑफलाइन मैप्स ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Select Your Own Map का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

– आप इस ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे, आपको एक बॉक्स में लोकेशन मैप दिखाई देगा, आप जहां जा रहे हैं उस जगह को बॉक्स में लेकर आएं.

– इसके बाद आपको नीचे डाउनलोड का एक विकल्प नजर आएगा, आपको बस घर से निकलने से पहले लोकेशन मैप को डाउनलोड कर लेना है.

– उसके बाद आपके मोबाइल में इंटरनेट हो या ना हो आपका गूगल मैप आपको रास्ता दिखाते हुए आगे आगे दौड़ेगा.

ये भी पढ़ेें : Alert: इन खतरनाक ऐप्स को कभी भी स्मार्टफोन में ना करें इंस्टॉल,नहीं तो लुट जाएंगे आप,देखें लिस्ट

Exit mobile version