Site icon Bloggistan

Google ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, अब मिनटों में खोज लेंगे ये डिवाइस,ऐसे करें इस्तेमाल

Google

Google (google)

Google Update: दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स है, जो गूगल (Google) के प्रोडक्ट और सर्विस का हर रोज उपयोग करते हैं. कंपनी समय-समय पर अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपडेट लेकर आती रहती है. इसी बीच एक नया अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपनी फाइंड माई डिवाइस फीचर को अपडेट के साथ जोड़ा है. हालांकि, पहले ये अपडेट “फाइंड माई डिवाइस” 2.5 वर्जन में आता था. लेकिन अब इसे 3.0 वर्जन में अपडेट कर रहा है. वहीं कंपनी कई नए बदलाव और डिजाइन भी अपडेट कर रही है.

Google

नए लोगों के लिए बेहद काम का

• गूगल ने 2023 के शुरुआती महीने में ही फाइंड माई डिवाइस के वर्जन 3.0 टूल के बारे में जानकारी दे दिया था.

• नई अपडेट के साथ एंड्रॉयड यूजर्स भी अब इसका फायदा उठा सकेंगे. इसमें मैप्स इन लोगो को हटा दिया गया है और अब एक मॉडर्न लोगों का इस्तेमाल किया गया है.

• कंपनी के इस लोगो में चार रंग का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़े: Photography Tips:स्मार्टफोन से नहीं कर पाते अच्छी फोटोग्राफी तो पढ़ें ये तरीके,खींचने लगेंगे झक्कास फोटो 

जून में ही आ गया था नया लोगो

• कंपनी की ओर से कहा गया की जून में ही फाइंड माई डिवाइस के लोगो को साझा कर दिया गया था और अब कंपनी इस अपडेट आइकॉन और एंड्रॉयड एप्स के वजन 3.0 के साथ रोल आउट करने के लिए तैयार है.

• इसके अलावा कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि गूगल फाइंड माई डिवाइस को ब्लूटूथ ट्रैकर्स के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा.

क्या खास है नए लोगो में ?

• फाइंड माय डिवाइस का अपडेट आईकॉन google play Services के बीटा रिलीज में पहली बार देखने को मिला था और अब इस एंड्राइड ऐप्स के लिए भी रोल आउट कराया जा रहा है.

• फिलहाल अभी के लिए या फीचर केवल कुछ चुनिंदा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version