Site icon Bloggistan

आपके घर में नहीं मिल रही Wi -FI की अच्छी स्पीड,तो अपनाएं ये ट्रिक,चलेगा धुआंधार

WiFi

Wi-Fi

Wi-Fi: आज के समय में वाईफाई लोगों के बहुत अनिवार्य बन गया है. इंटरनेट की तेज स्पीड और अच्छी कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए लोग अपने घर या कार्यालय पर वाईफाई लगवा लेते हैं. वाईफाई के द्वारा उन लोगों को भी काफी फायदा होता है जो वर्क फ्रॉम होम करते हैं. आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको वाईफाई की स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी.

घर में यहां लगवाएं

आप अगर अपने घर में वाईफाई को लगवा रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी हर कमरे में वाईफाई की अच्छी स्पीड हो तो कोशिश करें कि आपका वाईफाई उस कमरे में लगे जो कमरा सबसे बड़ा को इससे आपके घर में अधिकतर जगह पर वाई फाई की रेंज पहुंच जाएगी. साथ ही ध्यान रखें कि वाईफाई राउटर को आप जहां रखें वहां पर इलेक्ट्रिक गैजेट्स टीवी, फ्रिज आदि ना हो तो अच्छा है.

बहुमंजिला इमारत में इस मंजिल पर लगवाएं वाईफाई

अगर आपका घर 5 मंजिल का है और आप चाहते हैं कि सारी मंजिलों पर वाईफाई की कनेक्टिविटी आसानी से मिल जाए तो हमेशा ध्यान रखें कि वाईफाई को बीच वाली मंजिल पर यानी तीसरी मंजिल पर लगवाएं. इससे ऊपर और नीचे की मंजिलों में वाईफाई की कनेक्टिविटी आसानी से पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- Infinix Hot 30 5G: 6000 MAh के जंबो बैटरी पैक वाला ये फोन मिल रहा है बहुत सस्ती कीमत पर,देखते ही खरीदने का बन जाएगा मन

wi fi

फ्री WiFi से बचें

लोग अपना डाटा खत्म होने पर या पैसे बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध WiFi का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं.लेकिन कई बार ये फ्री का WiFi उनकी जेब कटवा देता है. और चुटकियों में उनका बैंक खाता खाली हो जाता है.

सायबर ठगों का हो सकते हैं शिकार

हमेशा याद रखें कि फ्री का सार्वजनिक स्थान से कनेक्ट होने वाला फ्री का वाई फाई आपके लिए सुरक्षित नहीं है. क्योंकि सायबर ठग इससे आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकते हैं.बाज़ार, मॉल, पार्क या किसी भी अन्य स्थान पर सार्वजनिक वाई फाई सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.हमेशा अपना या अपने अच्छे परिचित के WiFi का उपयोग करें. फ्री के चक्कर में ना पड़ें और इस जानकारी को दूसरों को शेयर करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version