Site icon Bloggistan

Gmail लाने वाला है मजेदार फीचर,अब इमोजी से दे सकेंगे मैसेज का रिप्लाई

Gmail alert

Gmail alert

Gmail: अपनी चैट या कॉमेंट को रोचक बनाने के लिए अभी तक हम इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप,फेसबुक पर इमोजी को भेजते थे. कई बार एक इमोजी कई शब्दों का काम कर देता है लेकिन अब जीमेल पर भी आप इमोजी का प्रयोग कर पाएंगे. जी हां गूगल के इस ऐप में जल्द ही नया फीचर आने की संभावना जताई जा रही है. आइए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.

Gmail (goolge)

जबाव देना होगा मजेदार

जीमेल को और अधिक मजेदार और यूजर्स के अनुभव को अच्छा करने के लिए यह फीचर लाया जा रहा है. बता दें माइक्रोसॉफ्ट के आइटलुक ईमेल में पहले से ही इमोजी मौजूद है. जिसके बाद अब जीमेल पर भी स्कूल आया जा रहा है. फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि इस पहले एप्पल के लिए लांच किया जाएगा या एंड्रॉयड के लिए या फिर दोनों के लिए.

ये भी पढ़े :बेहद कम कीमत में मिल रही portable washing Machine,झटपट साफ करती है मैले कुचैले कपड़े

जल्द आ सकता है फीचर

लेकिन एक बात तय है कि यह इमोजी फीचर आने के बाद में मेल पर जिन बातों को कई कई शब्दों में लिखा जाता है वह बातें केवल एक इमोजी के द्वारा हो सकती हैं और सामने वाले व्यक्ति को उसे पढ़कर भी मजा आने वाला है और उसे अच्छा भी लगेगा. कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है जैसे ही कोई अपडेट आएगा आर्टिकल में लिख दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version