Site icon Bloggistan

Fraud Sim: आपकी ID पर कहीं किसी ने तो नहीं ले ली फर्जी सिम ? ऐसे लगाएं पता और करें ब्लॉक

Fraud Sim: आजकल ऐसे मामले लगातर सामने आ रहे हैं कि किसी एक व्यक्ति की आईडी पर अनेकों सिम को बेच दिया जाता है. जिसके बाद उन सीमों का दुरुपयोग किया जाता है. और उन सिम से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी आईडी पर किसी ने अन्य सिम को निकाल रखा है तो इस प्रक्रिया के द्वारा पता लगा सकते हैं और सिम को बंद करवा सकते हैं.

google

आपको बता दें भारतीय टेलीकॉम विभाग के पोर्टल से ये पता लगाया जा सकता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं, अगर आपकी जानकारी के बगैर कोई दूसरा सिम कार्ड आपकी आईडी पर जारी किया गया है.

ऐसे करें चेक

– सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर लॉगिन करें.

– इसके बाद अपना फोन नंबर इसमें भरें और OTP को पोर्टल पर मेंशन करें.

– जिसके बाद आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.

– यहां पर यूजर नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, जो उनकी जानकारी के बगैर जारी की गए हैं.

– रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की तरफ से एक टिकट आईडी भेजी जाएगी, जिससे आप अपनी भेजी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकेंगे. फिर कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप से भी डाउनलोड कर सकेंगे पेन कार्ड,जानें पूरा प्रोसेस

Exit mobile version