Site icon Bloggistan

भारत में जल्द लॉन्च होगा पहला स्वदेशी 5G Smartphone,Made In India चटाएगा China को धूल

TRAI

image credit (google)

First Made In India 5G Smartphone: अभी तक भारत के स्मार्टफोन बाजार पर पूरी तरह से चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों का कब्जा है. लेकिन जल्द ही भारत का इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Mivi चाइनीज कंपनियों के इस अधिपत्य को खत्म कर सकती है. जी हां उम्मीद की जा रही है ये स्वदेशी कम्पनी भारत का पहला Made in India 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. हालांकि यह कंपनी अभी साथ स्मार्टफोन के पार्ट्स को भी बाहर से मंगा कर उन्हें असेंबल करती है.

GOOGLE

भारत में ही होगा सब कुछ

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Mivi के आने वाले स्मार्टफोन को भारत में ही तैयार किया जाएगा. इस फोन की डिजाइनिंग, असेंबलिगं और मैन्युफैक्चरिंग सब कुछ भारत में ही होगा. कंपनी के अनुसार उन्होंने पहले स्मार्टफोन को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके रिसर्च वर्क पर काम चल रहा है. आने वाले कुछ समय में इन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा.

उम्मीद की जा रही है कम्पनी बजट स्मार्टफोन से अपनी शुरुआत कर सकती है. और इन स्मार्टफोन में कम बजट में ज्यादा फिचर्स दिए जा सकते हैं. देश में 5 G सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है जिसके बाद देश इस 5G फोन को लोग हाथों हाथ लेंगे.

ये भी पढ़ें : काम की बात: अब WhatsApp से भी बुक करेंगे कैब,जानें पूरा प्रोसेस

Exit mobile version