Site icon Bloggistan

DND: अगर आप अनचाही कॉल्स से हो गए हैं परेशान, तो Jio – Vi के सिम कर ऐसे एक्टिवेट करें डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस

DND

DND

DND: आज समय में स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है. इसके बिना बहुत से कामों की कल्पना भी नहीं की जा सकती. स्मार्टफोन से हमारी बहुत सारी परेशानियां कम हो जाती हैं. अगर आपके स्मार्टफोन पर कुछ गैरजरूरी या अनचाही ऐसी कॉल आ जाए जो आपका वक्त बर्बाद करें तो आपको अच्छा नहीं लगता. अगर आप वोडा-आइडिया (Vi ) या जिओ(Jio) के यूजर हैं तो आज हम आपके लिए DND एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाकर आप अनचाही कॉलों से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

DND

Jio पर DND को ऐसे करें एक्टिवेट

अगर आप jio के यूजर हैं तो DND शुरू करने के लिए आप सबसे पहले Jio.com में लॉग इन करें.

– अब होम पेज पर ‘सेटिंग्स’ पर क्लिक करें.
– ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ विकल्प पर क्लिक करें.
-‘सेट प्रेफरेंस ‘ पर क्लिक करें
– प्रेफरेंस चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट करें.

अगर आप SMS के जरिए DND एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए 1909 नंबर पर ‘START 0’ मैसेज भेजें, जिससे DND इनेबल हो जाएगा. वहीं फोन कॉल के माध्यम से भी आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पंजीकृत 10- डिजिट एयरटेल मोबाइल नंबर से 1909 पर कॉल करना होगा और निर्देशों को सुनें और उनका पालन करें.

Vi पर ऐसे करें DND एक्टिवेट

– सबसे पहले कोई भी ब्राउजर ओपन करें और Vodafone की वेबसाइट पर जाएं.

– इसके बाद Vodafone के DND पेज पर जाएं,या आप सीधे़ https://www.myvi.in/dnd पर भी जा सकते हैं.

– अब DND पेज पर अपना वोडाफोन नंबर डालें.
– इसके बाद सेंड ओटीपी पर टैप करें.
– अब ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें.

SMS या कॉल के जरिए ऐसे करें एक्टिवेट DND

आप अपने नंबर से SMS भेजकर या फोन कॉल करके भी DND आसानी से एक्टिव कर सकते हैं. आप डीएनडी सेवा को सक्रिय करने के लिए IVR 1909 (टोल फ्री) पर भी कॉल कर सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version