Site icon Bloggistan

दिल्ली मेट्रो की टिकट अब चुटकियों में WhatsApp से होगी बुक,जानें पूरा प्रोसेस

DMRC WhatsApp Ticket

DMRC WhatsApp Ticket

DMRC WhatsApp Ticket: आज के समय में दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए यात्रा का एक बड़ा माध्यम बन चुका है. यहां से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए DMRC समय-समय पर कोई न कोई नया फैसला लेता है. खासकर टिकट को लेकर हमेशा बदलाव देखने को मिलता है. जैसे की पहले दिल्ली मेट्रो में टिकट लेने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, पेटीएम, फोनपे, क्यूआर टिकट की सुविधा शुरू की गई थी. लेकिन अब यह सुविधा व्हाट्सएप के माध्यम से शुरू करने का फैसला लिया गया है.

Delhi Metro

दरअसल, इस नई सुविधा को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सएप ई-टिकट बुकिंग के तौर पर शुरू किया जा रहा है. वहीं अब दिल्ली मेट्रो किया फैसला गुरुग्राम रैपीडो मेट्रो से लेकर दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एनसीआर के सभी क्षेत्रों में इस टिकट सुविधा को शुरू करने की योजना बना रहा है.

WhatsApp से कर पाएंगे टिकट बुक

• टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 से जुड़ना होगा.

• इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा इंग्लिश और हिंदी को सेलेक्ट कर लेना होगा.

• अब आप चैटवॉट क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर व्हाट्सएप टिकट लाइन और कस्टमर सर्विस डेस्क की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.

• आप ऊपर दिए गए नंबर पर सीधा अपने व्हाट्सएप के माध्यम से हाय भेजकर टिकट के लिए ऑनलाइन जुड़ सकते हैं.

• हालांकि, अब आपको अपने अनुसार सूची में दिए गए पसंदीदा जगह का चयन करना होगा.

• इसके बाद आपको टिकट खरीदने के ऑप्शन और अंतिम यात्रा टिकट के साथ टिकट पुनः प्राप्त करके विकल्प को सेलेक्ट कर लेना होगा.

• यहां आपको कितने टिकट और किस डेस्टिनेशन के लिए टिकट खरीदना है उसे सेलेक्ट करना होगा.

• अब आपका टिकट आसानी से बुक हो जाएगा. इस सुविधा का लाभ आप अपने घर पर बैठे-बैठे आसानी से उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

कब से कब तक शुरू रहेगी ये सुविधा

• इस टिकट बुकिंग की सुविधा सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे के बीच तक शुरू रहेगी.

• हालांकि, एयरपोर्ट लाइन के लिए टिकट की सुविधा 4:00 बजे रात से लेकर 11:00 बजे रात तक शुरू रहेगी.

• अगर आप व्हाट्सएप पर टिकट बुक करते हैं तो उसे रद्द करने के लिए किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं होती है.

• क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से किए गए लेनदेन पर आपको कई तरह के शुल्क देना होता है.

• वहीं यूपीआई के लेनदेन पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version