Site icon Bloggistan

Blackview BV9300: 15080 MAh की बैटरी,21 जीबी रैम के साथ धूआं उठा रहा है ये फोन,देखें धांसू फीचर्स की डिटेल

Blackview BV9300

Blackview BV9300

Blackview BV9300: कुछ समय पहले Blackview BV9300 फोन बाजार में उतारा गया है. इस फोन को कई ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. जो मार्केट में मौजूद अन्य फोन्स में नहीं देखने को मिलते हैं. इसमें 15080 MAh की बैटरी और 21 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है, हम आपको इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

Blackview BV9300 के स्पेसिफिकेशंस

Blackview BV9300

हाल में पेश किए गए इस फोन को 21 जीबी रैम और 256 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर हेलियो जी 99 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 15080 MAh की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. कैमरे के लिहाज से देखें तो इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का सेंसर जबकि फ्रंट में सेल्फी कैमरा के तौर पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

ये है Blackview BV9300 की खासियत

Blackview BV9300

इस फोन को गेमिंग के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इसके जरिए आप फोन गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे टास्क आसानी से कर सकेंगे. खबर है कि ये फोन एक साथ 20 से अधिक ऐप्स पर काम कर सकता है. बता दें कि इस फोन में ट्रैवलिंग और वॉर्किंग के लिए भी फीचर उपलब्ध कराया गया है. इन फीचर्स को देखकर तो यही कहा जा सकता है. ये फोन मार्केट में लॉन्च होते ही यूजर्स को दीवाना बना सकता है.

ये भी पढ़ें- Max Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मचा रही है हर तरफ धूआं, फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

कंपनी के इस रग्ड फोन की संभावित कीमत $191.99 यानि तकरीबन 14,738 रुपये हो सकती है. इसको लॉन्च होने के बाद कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा. अगर आप कहीं और से इसकी खरीददारी करते हैं तो आपको छूट भी मिल सकती है. हालांकि ये ऑफर्स सिर्फ 14 मई तक ही चलने वाला है. बता दें ये फोन कई जगह पहले ही टीज किया जा चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version