Site icon Bloggistan

Geyser खरीदने का बना रहे प्लान तो देखें ये छोटू सा डिवाइस, मिनटों में गर्म कर देगा पानी, कीमत बस है इतनी

Auto immersion Rod

Auto immersion Rod

Auto immersion Rod: गर्मी खत्म हो गई है और ठंड (सर्दी) की शुरुआत हो रही है. ऐसे में लोग सुबह नहाने के लिए गर्म पानी की तलाश करते हैं और शायद आप भी करते होंगे. इसके लिए लोग अपने घरों में हीटर या गीजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए मार्केट में एक ऐसा सेटिंग डिवाइस मौजूद है.

जिसकी मदद से आप गीजर और हीटर को टक्कर दे सकते हैं और इसका कीमत भी उनसे काफी कम है. तो आइए इस डिवाइस के बारे में समझते हैं..

ये भी पढ़ें: मात्र 15 हजार रुपए में मिल रहा Samsung का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, यहां देखें ऑफर

Auto immersion Rod में क्या खास ?

• इस इमर्शन रॉड से आप आसानी से 20 से लेकर 25 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं.

• इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

• इसमें आपको किसी तरह का कोई करंट लगने का खतरा नहीं रहता है.

• यह ऑटोमेटिक कट ऑफ फीचर्स से लैस है इसे कम बिजली खर्चे में आसानी से अधिक से अधिक पानी गर्म कर सकते हैं.

यहां से करें बुक

अगर आप Hevells Zella Flap Auto immersion Rod 1000 Watts को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं. यहां आपको ₹1650 में आसानी से खरीदने को मिल जाएगा.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमा

Exit mobile version