Site icon Bloggistan

सावधान : अपने WhatsApp का ये फीचर कर लें तुरंत बंद, नहीं तो बिना लुटे नहीं बचेंगे आप,पढ़ें

Whatsapp new update

Whatsapp new update

आज के समय में व्हाट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा मेसेजिंग ऐप बन गया है जिसका इस्तेमाल एंड्राइड फोन चलाने वाला हर यूजर कर रहा है. व्हाट्सएप के जहां अपने फायदे भी बहुत हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. और आज इन नुकसानों में से ही एक नुकसान जो आपके व्हाट्सएप से जुड़ी एक सेटिंग के बारे में है उसे हम बताने जा रहे हैं. इस फीचर का फायदा उठाकर साइबर ठग आपके साथ फ्रॉड को अंजाम दे देते हैं और आपको भनक भी नहीं लगती. ये फ्रॉड कैसे होता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

Whatsapp

अपने व्हाट्सएप की इस सेटिंग को करें बंद

आपको लूटने के लिए सायबर लुटेरे आपके आईफोन या एंड्रॉयड फोन में चलने वाले व्हाट्सएप में GIF इमेज को भेजते हैं कई बार अत्यधिक मैसेज आने के कारण हम उन GIF को खोल नहीं पाते हैं. लेकिन हमारे स्मार्टफोन की एक सेटिंग जो जाने अनजाने में हमारे व्हाट्सएप में अगर ऑन रहती है. तो आपके अकाउंट को खाली करवा सकती है. आपको बता दें आपको लूटने वालों का हथियार बनता है आपके व्हाट्सएप का Media Auto Download फीचर.

ऐसे होती है आपसे ठगी

जब हैकर्स एक GIFShell इमेज आपको भेजते हैं, तो ऑटो डाउनलोड फीचर खुले होने के कारण वो खुद से आपके फोन की फोटो गैलरी में सेव हो जाती है. उसके बाद हैकर्स GIF इमेज में फिशिंग लिंक को जोड़ देते हैं. ऐसा करके वो आपके स्मार्टफोन की फोटो गैलरी का एक्सेस ले सकते हैं. और उसके बाद वो आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं और आपको निजी जानकारियों को भी चुरा सकते हैं. इसलिए इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने व्हाट्सएप की Media Auto Download फीचर को तुरंत बंद कर दें और ठगी से बचें.

ये भी पढ़ें : BSNL-BBNL Merger: बीएसएनएल के आएंगे अब अच्छे दिन, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानें

Exit mobile version