Site icon Bloggistan

Google Play Store से 1 करोड़ लोगों ने इस खतरनाक ऐप को किया डाउनलोड,आप भी हो जाएं सावधान

Google Play Store

Google Play Store

Google Play Store: आजकल सायबर फ्रॉड को बड़े स्तर पर सायबर अपराधियों द्वारा अंजाम दिया है. साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म Zimperium ने अपनी रिपोर्ट में खतरनाक एंड्रॉयड मेलवेयर के बारे में चौंकाने वाले खुलासा किया है. Zimperium ने कहा है कि Google Play Store पर मौजूद 600 से ज्यादा बैंकिंग ऐप्स खतरनाक Trojan मेलवेयर से प्रभावित हैं. इन ऐप्स को ग्लोबली 1 बिलियन यानी 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

#image_title

10 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड

साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने बताया कि 600 से ज्यादा फाइनेंशियल और 10 प्रोलिफिक बैंकिंग ट्रोजन (Trojan) इन ऐप्स को प्रभावित कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित ऐप्स में स्पैनिश ऑनलाइन बैंकिंग ऐप BBVA Spain शामिल है. इस ऐप को 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है.

सिक्योरिटी फर्म द्वारा पता लगाए गए 10 सबसे ज्यादा प्रोलिफिक ट्रोजन में से 6 इस स्पैनिश बैंकिंग ऐप में मौजूद है और इसे प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, अमेरिका के 121 फाइनेंशियल ऐप्स, जिनके 280 मिलियन यानी 28 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं, वे भी इन खतरनाक ट्रोजन वायरस से प्रभावित हैं.

410 ऐप्स सबसे ज्यादा हुए टारगेट

रिसर्च टीम के मुताबिक, Teapot सबसे ज्यादा प्रभावित बैंकिंक ट्रोजन है, जिसे 600 में से 410 ऐप्स में टारगेट किया गया है. इसके अलावा ExobotCompact.D या Octo ट्रोजन है, जो इन फाइनेंशियल ऐप्स को प्रभावित कर रहा है। इस ट्रोजन के बारे में 5 साल पहले पता लगाया गया था.

Zimperium के वाइस प्रेसिडेंट Nico Chiaraviglio ने बताया कि मोबाइल और बैंकिंग ऐप्स को टारगेट करने वाले सभी ट्रोजन एक जैसे नहीं हैं, इन्हें अलग तरीके से प्रभाव डालने के लिए डेवलप किया गया है और ये अलग तरीके से ऐप्स को प्रभावित कर रहे हैं.

सिक्योरिटी रिसर्च टीम ने पिछले कुछ सालों का ad hoc रिपोर्ट निकाला है, जिसमें अलग-अलग बैंकिंग ट्रोजन के बारे में डिटेल दिया गया है. ये बैंकिंग टोरजन ऐप्स को प्रभावित करने की फ्रिकवेंसी भी तेजी से बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अपने डिजिटल डिवाइसेज में मेलवेयर और फायरवॉल प्रोटेक्शन को इनेबल करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Acer ने अपना बेहतरीन लैपटॉप किया लॉन्च,वजन भी है काफी कम,देखें फीचर्स

Exit mobile version