Site icon Bloggistan

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

World Cup 2023 IND vs NZ

World Cup 2023 Virat Kohli

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज महा मुकाबला होने वाला है. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला अग्नि परीक्षा की तरह है. दरअसल दोनो ही टीमें 4 – 4 मुकाबला जीत पॉइंट्स टेबल में नंबर एक और दो की पोजीशन पर खड़ी हैं. आज जो भी टीम जी मुकाबल जीतेगी वह नंबर 1 की पोजीशन पर काबिज़ हो जायेगी. वहीं दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं मौसम का मिजाज, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन.

जानें मौसम का हाल

धर्मशाला का मौसम थोड़ा खराब लग रहा है. आसमान पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं 20 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम में ठंडक रहेंगी और तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

वहीं पिच की बात करे तो ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी सभी होती है. बल्लेबाज़ों को इस पिच पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. साथ ही इस पिच पर तेज़ गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स को भी काफी अच्छी मदद मिलती है. वहीं ओस गिरने के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना इस मैदान पर ज्यादा सही रहेगा.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”

दोनो टीमों का हाल

वहीं अगर भारत और न्यूज़ीलैंड की बात करे तो दोनो ही टीमें इस विश्वकप काफी मजबूत दिख रहीं है. दोनो ही टीमों ने अब तक 4 बड़ी टीमों को मात दी है. वहीं भारत और न्यूज़ीलैंड दोनो टीमों में आज बड़े बदलाव हो सकते है. दरअसल चोट के कारण हार्दिक पहले ही बाहर हैं, ऐसे में उनकी जगह शामी को शामिल किया जा सकता है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में आज कप्तान केन विलियमसन वापसी कर सकते हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), सूर्यकुमार यादव/रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी.

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (c&wk), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version