Site icon Bloggistan

World Cup 2023: बिना शतक जड़े इन खिलड़ियों ने विश्वकप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, दो भारतीय भी शामिल

World Cup 2023: विश्वकप का सफर अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पायदान की ओर बढ़ रहा है. इस विश्वकप हमने खूब अर्धशतक, शतक और दोहरे शतक देखे. कई खिलाड़ियों ने इस विश्वकप काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं कई खिलाड़ी खुद को साबित करने में नाकाम साबित हुए. आमतौर पर ऐसा माना जाता है के शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा रन बनाते है. लेकिन आज हम आपको बताए कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे जिन्होंने बिना शतक जड़े विश्वकप में बनाए है सबसे ज्यादा रन.

अर्जुन रणतुँगा

इस सूची में पहले स्थान पर हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज अर्जुन रणतुँगा. अर्जुन ने विश्वकप में बिना शतक जड़े सबसे ज्यादा रन बरसाए है. अर्जुन ने बिना एक भी शतकीय पारी खेले 969 रन अपने नाम किया है.

माइकल क्लार्क

वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क. क्लार्क ने अपने बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बनाया था. उन्हे उस दौर का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता था. क्लार्क ने विश्वकप में बिना शतक जड़े 888 रन बनाए है.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 RSA vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद अजहरुद्दीन

इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है. अजहरुद्दीन अपने वक्त के भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते थे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजहरुद्दीन जब मैदान पर टिक जाते थे तो अच्छे अच्छे गेंदबाज उनके सामने टिक नही पाते थे. अजहरुद्दीन ने बिना शतक जड़े विश्वकप में 826 रन बनाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

सूची में अगला नाम भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और विश्व के बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है. धोनी ने कई ऐसी अहम पारियां खेली हैं जिसके बदौलत टीम ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. वहीं धोनी ने विश्वकप के बिना शतक जड़े कुल 780 रन बनाए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version