Site icon Bloggistan

Virat kohli: क्या धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे कोहली ?बड़ा खुलासा,पढ़ें

Virat and Dhoni(Image source-Google)

Virat and Dhoni(Image source-Google)

Virat kohli: भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है.शायद ही ऐसे लोग हों, जिन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी ना हो.आपको पान की दुकान से लेकर गली मोहल्लों तक में क्रिकेट के एक्सपर्ट मिल जाएंगे.ये लोग कप्तानी पर भी अपनी राय खुलकर रखते हैं.कई बार धोनी और कोहली को लेकर भी किस्से छपते रहे हैं कि, दोनों के बीच रिश्तों में काफी तल्खी थी.दोनों फील्ड पर नॉर्मल रहने की कोशिश करते थे, लेकिन असल में दोनों के रिश्ते कभी सहज नहीं रहे.हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी या तो इस पर कभी खुलकर बोले नहीं, और जब बोले तो उन्होंने इसे कोरी अफवाह बताया.

Virat and Dhoni(Image source-Google)

किताब में धोनी-कोहली के रिश्ते का जिक्र

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में इन्हीं रिश्तों पर बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक, विराट कोहली साल 2016 में एक दिवसीय फॉरमेट में कप्तानी को लेकर बहुत बेचैन थे. लेकिन टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उन्हें धोनी का सम्मान करने की सलाह दी थी. जर्नलिस्ट आर कौशिक के साथ आर श्रीधर की नई किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज विद इंडियन क्रिकेट टीम’ में श्रीधर ने कई अहम खुलासे किए.

COACHING BEYOND: My Days with the Indian Cricket Team(Image source-Google)

कप्तान बनने की जल्दबाजी में थे कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ‘क्रैकिंग द कम्युनिकेशन कोड’ में लिखते हैं कि, पूर्व कप्तान कोहली जब वो पहले से ही टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे, 2016 में विराट वनडे में कप्तानी को लेकर काफी बेचैन थे. आर श्रीधर के मुताबिक, कोहली ने इशारों में कई ऐसी बातें कहीं, जिसका सीधा मतलब था कि, वो धोनी से कप्तानी छीनना चाहते हैं.

शास्त्री ने धोनी का सम्मान करने को कहा था

आर श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा है कि, एक दिन रवि शास्त्री ने कोहली को फोन किया और कहा, “देखो विराट, धोनी ने तुम्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दी थी, इसलिए अब आपको उनका सम्मान करना होगा.मुझे भरोसा है कि, एम एस धोनी आपको वनडे की कप्तानी का भी मौका सही समय पर जरूर देंगे. अगर आप धोनी को प्रॉपर सम्मान नहीं दोगे तो टीम भी कभी आपको बतौर कप्तान सम्मान नहीं दे पाएगी. विराट आप वनडे कप्तानी को लेकर इतना परेशान ना हो, अगर आप इसके पीछे नहीं भागोगे तो आप एक दिन जरूर दोनों फॉर्मेट के कप्तान बनेंगे”

ये भी पढ़ें : Viral Video: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ग्राउंड पर की एक और करतूत! अंपायर हुए गुस्से से लाल,देखें वीडियो

Exit mobile version