Site icon Bloggistan

Rohit Sharma: इस घातक खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते है रोहित, नाम सुन भौचक्के रह जायेंगे

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज की घातक बल्लेबाज और अपने छक्के के लिए मशहूर क्रिस गेल के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का मारने का रिकॉर्ड है. लेकिन अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की निगाह क्रिस गेल के केस रिकॉर्ड पर है. रोहित जल्द ही क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. इस बात का खुलासा रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स पत्रकार विमल कुमार से बातचीत के दौरान किया. रोहित ने बातचीत के दौरान इस बात का जिक्र किया कि वह क्रिस गेल कैसे रिकॉर्ड को तोड़ना पसंद करेंगे. रोहित ने क्या कुछ कहा आपको बताते हैं.

क्रिस गेल के नाम है यह रिकॉर्ड

Chris Gayle

आपको बता दे वेस्टइंडीज के पूर्व टिकट खिड़की क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार छक्के लगाए हैं. उनके नाम कुल 553 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं भारत के हिटमैन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड से ज्यादा पीछे नहीं है. गेल के नाम 553 छक्के का रिकॉर्ड है तो वही हिटमैन रोहित शर्मा अब तक 539 छक्के लगा चुके हैं. रोहित क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड से महज़ 14 छक्के दूर है और वह जल्द ही इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़े: Asia Cup: सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय

रोहित ने क्या कहा

Rohit Sharma

छक्के लगाने की बात पर रोहित ने कहा, कि मेरे कोच ने मुझे शुरू से ही छक्का लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, मैं कोई क्रिस गेल जैसा पावरफुल इंसान नहीं हूं जो हर बॉल को बाउंड्री के पर भेज सकता हूं. अपने अनुभव को साझा करते हुए रोहित ने कहा कि, जब मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब पता चला था कि क्रिकेट में टाइमिंग काफी अहमियत रखती है. आप बड़े शॉट खेल सकते हैं लेकिन उसके लिए आपका सर स्थिर होना चाहिए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version