Site icon Bloggistan

IND vs WI ODI series: भारत ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, विराट-सचिन जो नहीं कर पाए वो ईशान किशन ने कर दिखाया

ब्रेन लारा स्टेडियम में खेले गए भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को 200 रनो से मात दे दी. दोनो टीमों के बीच खेले गए इस 3 मैच के सिरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. दरअसल भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था वही दुसरे मुकाबले का परिणाम वेस्ट इंडीज़ के हाथ में रहा था अब भारत ने कल का निर्णायक मुक़ाबला जीत सीरीज अपने नाम कर लिया.

भारत के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रर्दशन

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल ने 92 बॉल में 85 रनों की विधान पारी खेली, वही ईशान किशन ने भी 64 बॉल में 77 रन बनाए. वही इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेली, पांड्या ने 52 बॉल में 70 रन बनाए. वही वेस्ट इंडीज की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रोमारियो ने 2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें :जीत के बावजूद नाराज़ दिखे शुभमन गिल, बता डाली चौकाने वाली वजह

लॉर्ड शार्दुल ने झटके 4 विकेट

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने शुरुवात में ही कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया. भारत के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने शुरुवात में ही वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों को पविलियन भेजना शुरू कर दिया था. वही इस मैच में भारत के गेंदबाज़ी के सितारा रहे शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके, वही मुकेश कुमार ने भी 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वही कुलदीप के हाथों में 2 और 10 साल बाद वनडे खेलने वाले जयदेव के खाते में एक विकेट आया.

शुभमन और ईशान के कर दिया कमाल

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया. वही सुभमन गिल को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, शुभमन ने 85 रनो की शानदार पारी खेली. साथ ही ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया ईशान ने पूरे सीरीज में अपने बल्ले से रनो के साथ-साथ शानदार विकेट कीपिंग भी की है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version