Site icon Bloggistan

IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, विराट-रोहित रह गए बाकी

IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले की शुरुआत टी 20 से होगी. वहीं बाद में वनडे और टेस्ट भी खेला जाएगा. इस दौरे के लिए भारतीय टीम ने उड़ान भर ली है. भारतीय टीम का एक खेमा दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गया है. हालाकि इस दौरे में फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नही हैं. फिलहाल उन खिलाड़ियों ने उड़ान भरी है जिनका नाम टी 20 स्क्वॉड में शामिल है.

टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें:आईपीएल को लेकर Glen Maxwell ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा “शायद मेरा आखिरी…”

वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड

रुतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

टी 20 के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version