Site icon Bloggistan

ICC World Cup: भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup, India vs Netherlands

India vs Netherlands

ICC World Cup: विश्वकप शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बचे हैं. इसी क्रम में आज भारत की भिड़त नीदरलैंड से होने वाली है. यह भारत और नीदरलैंड दोनो का आखिरी वार्मअप मुकाबला होने वाला है. इसके बाद दोनो ही टीमें सीधा विश्वकप में भिड़ेंगी. आपको बता दें भारत का पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसके कारण भारत अपना पहला वार्मअप मुकाबला नही खेल पाया था. आज भारत के लिए काफी अहम दिन है. दोनो ही टीमें विश्वकप से पहले हाथ खोलने का प्रयास करेंगी.

जानें मौसम का हाल

India vs Netherlands

यह मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में होएगा. यह कल भी बारिश ने दखल डाली थी. इसके साथ ही पहला दो मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हुआ है. वही आज भी बदल छाए रहेंगे और बारिश होने की पूरी संभावना है. अगर आज भी बारिश होती है तो यह मुकाबला भी रद्द हो सकता है.

पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए काफी अच्छी साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. शुरुआती समय में इस पिच पर ओपनिंग बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. वही शुरुआती ओवरों के बाद बॉल सीधा बल्ले पर आएगी और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है.

ये भी पढे़ : ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जाने पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

कौन किस पर भारी

भारत और नीदरलैंड के बीच आज बेहद खास मुकाबला है. एक ओर भारत जहां इस विश्वकप में सबसे मजबूत टीम दिख रही है, तो वही नीदरलैंड को अभी अपनी कई कमजोरियों पर काम करना होगा. नीदरलैंड का भी पिछला मुकाबला बेनतीजा रहा था. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बारिश ने दस्तक दी थी जिसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया था.

भारत की टीम

रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, इशान किशन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

नीदरलैंड की टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान) (विकेटकीपर), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version