Site icon Bloggistan

ICC World Cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup

Afg vs Ban toss result

ICC World Cup: विश्वकप का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला भारत के शहर धर्मशाला में हो रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनो के लिए यह मुकाबला बेहद खास है. वही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 5वीं बार टीम के लिए विश्वकप खेल रहे हैं.

शाकिब अल हसन ने क्या कहा

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. शाकिब अल हसन ने कहा “हम पहले क्षेत्ररक्षण करेंगे, आम तौर पर यह एक ऐसा मैदान है जहां टीम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा करती है. सबसे पहले सीमर्स के लिए कुछ मदद और हम उसका फायदा उठाना चाहेंगे.” वहीं विश्वकप में 5वीं बार खेलने पर शाकिब ने कहा “मुझे खुशी है कि मैं विश्व कप में पांचवीं बार अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. हमें अपने कौशल पर ध्यान देना होगा और ज्यादा नहीं सोचना होगा. हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है.”

ये भी पढ़ें: Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ

क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस हार कहा “हम उत्साहित हैं और हम आनंद लेंगे. इस बार हम अधिक आश्वस्त हैं, हमने अच्छी तैयारी की है और मुझे विश्वास है कि हम इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमें अधिक रन बनाने होंगे और उन्हें दबाव में रखना होगा, यही हमारा लक्ष्य है. बहुत सारे लड़के आईपीएल में खेलते थे और भारत पहले हमारा घरेलू मैदान था, इससे हमें बहुत मदद मिलेगी.”

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version