Site icon Bloggistan

Vitamin B Deficiency Symptoms: जानें,सेहत के लिए कितनी खतरनाक है विटामिन बी की कमी, जरूर पढ़ें

Vitamin B

Vitamin B Deficiency symptoms

Vitamin B Deficiency Symptoms: शरीर को बेहतर तरीके से काम करते रहने के लिए विटामिन बी (Vitamin B) की आवश्यकता होती है. लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण और तंत्रिका तंत्र की रक्षा के लिए इस विटामिन की दैनिक रूप से शरीर को आवश्यकता होती है. आहार के माध्यम से इस विटामिन की पूर्ति की जा सकती है. तो आइए जानते हैं विटामिन बी की कमी से होने वाले खतरनाक लक्षणों के बारे में –

ये लक्षण विटामिन बी की कमी का संकेत देते हैं (Vitamin B Deficiency Symptoms)

थकानशक्ति की कमी

मुंह के छालें

छाले से पीड़ित जीभ

डिप्रेशन

उलझन

स्मृति समस्याएं, आदि.

विटामिन-बी 8 प्रकार के होते हैं ( Vitamin B Deficiency Symptoms )

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, विटामिन-बी 8 प्रकार के होते हैं जिसके ग्रुप को बी-कॉम्प्लैक्स कहा जाता है. इनमें Vitamin B1 (थियामिन), Vitamin B2 (राइबोफ्लेविन), Vitamin B3 (नियासिन), Vitamin B5 ( पैंटोथेनिक एसिड), Vitamin B6, Vitamin B7 (बायोटीन), Vitamin B9 (फोलेट या फोलिक एसिड) और Vitamin B12 शामिल हैं.

विटामिन बी की कमी से होते हैं ये रोग-

शरीर में विटामिन बी1 और विटामिन बी2 की कमी से नर्वस सिस्टम, स्किन, आखों आदि पर प्रभाव पड़ता है. इससे ये अंग कमजोर हो सकते हैं और मुंह में कट या छाले हो सकते हैं.

विटामिन बी1 और विटामिन बी2 की कमी को दूर करने के लिए साबुत अनाज, फिश, नट्स और सीड्स, अंडे, ब्रोकली व पालक जैसी हरी सब्जियां, लो-फैट मिल्क आदि जैसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें.

वहीं विटामिन बी3 से उल्टी, थकान, भ्रम, कब्ज, डायरिया, जीभ का चटक लाल रंग, खुरदुरी त्वचा, खराब पाचन, जी मिचलाना, पेट में क्रैंप आदि जैसी परेशानियां हो सकती हैं.इससे बचने के लिए आप पीनट सोस, मीट, फिश आदि के फूड का सेवन कर सकते हैं.

विटामिन बी9 (फोलेट) की कमी से शरीर में थकान, फोकस करने में कमी, चिड़चिड़ापन, तेज धड़कन या घबराहट, सांस फूलना, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया, स्किन-बाल-नाखूनों के रंग में बदलाव आदि जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.इसके लिए आप अपने खाने में सरसो व पालक जैसी हरी-पत्तेदार सब्जी, संतरा, मूंगफली, राजमा, मटर आदि को शामिल कर सकते हैं.

विटामिन बी6 की कमी से आपको डिप्रेशन, कंफ्यूजन, जी मिचलाना, एनीमिया, बार-बार इंफेक्शन होना, स्किन रैशेज या डर्माटाइटिस आदि जैसी चीजों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शालीन और टीना पर आगबबूला हुए सलमान, गुस्से में देखकर कंटेस्टेंट ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

Exit mobile version