Site icon Bloggistan

Beauty Tips: सांवली रंगत के लिए बेस्ट है ये नेल पेंट शेड्स,आप भी करें ट्राई

Beauty Tips

Beauty Tips

Beauty Tips:चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए जैसे मेकअप का उपयोग किया जाता है, वैसे ही हाथों को और ज़्यादा आकर्षक बनाने का काम नेल पॉलिश करती है. हालाँकि, कई बार लड़कियाँ हाथों पर किसी भी कलर की नेल पॉलिश लगा लेती है जिसकी वजह से हाथ अजीब से दिखते हैं.

मेकअप की ही तरह, नेल पॉलिश भी हमेशा स्किन टोन के अनुसार ही खरीदनी चाहिए. खासतौर पर सांवली रंगत वाली लड़कियों को अपने स्किन टोन के हिसाब से ही नेल पॉलिश खरीदनी चाहिए. तो आइए जानते हैं सांवली स्किन टोन पर कौन से कलर की नेल पॉलिश अच्छी लगती है –

सांवली रंगत के लिए बेस्ट है ये नेल पेंट शेड्स (Beauty tips)

कोबाल्ट ब्लू रंग

डार्क स्किन टोन पर बोल्ड और ब्राइट कलर्स कमाल के दिखते हैं, फिर चाहे हम मेकअप, कपड़े या नाखूनों की बात करें. अगर आपका रंग सांवला है तो कोबाल्ट ब्लू रंग की नेल पॉलिश जरूर ट्राई करें. खासतौर, पर गर्मियों के महीनों के दौरान यह रंग बहुत पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Strawberry smoothie: गर्मियों में स्ट्रॉबेरी स्मूदी से मिलेगी आपको भरपूर एनर्जी, ऐसे करें चुटकियों में तैयार

क्रीम कलर

सांवले रंग पर क्रीम कलर भी खूब फबता है. अगर आपको लाइट कलर्स पसंद हैं, तो आप क्रीम कलर की नेल पॉलिश का चुनाव कर सकती हैं. आप चाहें तो व्हाइट और क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन का कोई सुंदर नेल आर्ट भी करवा सकती हैं.

चॉकलेट कलर

मोनोक्रोमैटिक मेकअप का दौर जारी है. अगर आप एक ऐसा कलर ढूंढ रही हैं, जो आपकी स्किन टोन से मिलता-जुलता हो तो चॉकलेट कलर आपके लिए परफेक्ट है. अगर आपको सिंपल और सोबर लुक चाहिए, तो चॉकलेट कलर की नेल पॉलिश चुनें.

ग्रे कलर

चाहे आप हल्के ग्रे पसंद करते हों या चारकोल, ग्रे के अलग-अलग शेड्स सांवली स्किन टोन के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं. लाइट ग्रे कलर आपकी रंगत के साथ मैच करेगा, वहीं चारकोल आपकी रंगत को हाईलाइट करेगा. आप चाहें तो इन दोनों रंगों को मिलाकर भी एक सुंदर सा नेल आर्ट करवा सकती हैं.

बेबी पिंक कलर

ब्राइट और बोल्ड शेड्स के साथ, लाइट पेस्टल भी सांवली त्वचा पर एक सुंदर कंट्रास्ट बनाते हैं. बेबी पिंक कलर की नेल पॉलिश, सांवली रंगत पर बहुत अच्छी लगती है. आप चाहें तो हाफ बेबी पिंक और हाफ न्यूड लुक भी ट्राई कर सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version