लाइफस्टाइलFacepack For Instant Glow: चेहरे के खूबसूरती में चार...

Facepack For Instant Glow: चेहरे के खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये फेस पैक्स, ऐसे घर पर बनाएं होगा इंस्टेंट ग्लो

-

होमलाइफस्टाइलFacepack For Instant Glow: चेहरे के खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये फेस पैक्स, ऐसे घर पर बनाएं होगा इंस्टेंट ग्लो

Facepack For Instant Glow: चेहरे के खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये फेस पैक्स, ऐसे घर पर बनाएं होगा इंस्टेंट ग्लो

Published Date :

Follow Us On :

Facepack For Instant Glow:हर महिला की यह चाहत होती है कि वह खूबसूरत और गोरी दिखे.इसलिए आजकल मार्किट में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं, जिसकी वजह से त्वचा को नुकसान हो सकता है. ऐसे में आप कुछ होममेड फेस पैक लगाकर निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं-

आवश्यक सामग्री (Facepack For Instant Glow)

1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस

1 बड़ा चम्मच मैश किया हुआ पपीता

1 बड़ा चम्मच मैश किया हुआ खीरा

बनाने की विधि

इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इसे 30 मिनट तक चेहरे पर रखें और रस को रोमछिद्रों में ठीक से प्रवाहित होने दें.

ये भी पढ़ें:Benefits of Neem Leaves: गर्मियों में कई बीमारियों का चमत्कारी ईलाज है कड़वी नीम, पढ़ें इसके गज़ब के फायदे

इसे धो लें और फिर आप अपना मेकअप लगा सकती हैं. इससे आपकी त्वचा कोमल महसूस होती है और मेकअप के लिए एकदम सही बेस मिलता है.

हालांकि, आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए और देखना चाहिए कहीं आपको इनमें से किसी चीज से एलर्जी तो नहीं.

खीरा सुस्त और शुष्क त्वचा को जीवंत करने में मदद करता है और आपको तुरंत चमक देता है. दूसरी ओर, पपीता हाइड्रेशन प्रदान करता है, जो त्वचा की कई समस्याओं का मुकाबला करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you