Site icon Bloggistan

Teeth whitening Tips : दांत पर जमने लगी है पीली परत तो ये घरेलू नुस्खे, चांदी जैसा चमक जायेगा टीथ

Teeth whitening Tips

Teeth whitening Tips

Teeth Whitening tips : अगर आपके दांत पर भी पीली परत जमने लगी है तो इसपर ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो आपको आगे चलकर कई परेशानी उत्पन्न हो सकती है. या ये कहे की वापस से सफेद दांत पाने के लिए मोटी रकम खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आप कम पैसे में इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे को भी ट्राई कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में कुछ नुस्खा बताएंगे जिसको फॉलो करके आप कुछ ही महीनों में वापस से सफेद दांत पा सकते हैं.

Teeth whitening Tips

Teeth whitening Tips : ऐसे पाएं पीले दातों से छुटकारा

अगर आपके भी दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो आप अपने दातों में नारियल तेल लगाएं. इसको लगाने से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके अलावा आप चाहे तो संतरे के के छिलके को भी अपने दांत पर मल सकते हैं. इससे आपको मुंह की बदबू से छुटकारा मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी व्रत में कान्हा के लिए बनाएं मखाने की बर्फी, जानें आसान रेसिपी

नींबू और सरसों तेल का करें इस्तेमाल

पीले दांत से छुटकारा पाने के लिए आप एक चम्मच नमक में नींबू का रस और सरसों तेल डालकर पेस्ट बना लें और इसे ब्रश करें. इससे दातों पर जमी पीली परत काफी हद तक कम होगी.

Teeth whitening Tips : नीम के दातुन से मुंह धोएं

अगर दांत पीला होने के साथ साथ मुंह से बदबू आ रही है तो आपको ब्रश के जगह नीम के दातुन से मुंह साफ करना चाहिए. इससे काफी हद तक आपको आराम मिलेगा.

स्ट्रॉबेरी से मुंह साफ करें

पीले दांत से छुटकारा पाने के लिए आप नमक और स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बनाकर ब्रश कर सकते हैं. लगातार एक महीने तक ऐसा करने पर आपके दांत सफेद हो जायेंगे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version