Site icon Bloggistan

Fungal infection को हल्के में लेना हो सकता है जानलेवा! जानें क्या है स्टडी

Fungal infection(credit:google)

Fungal infection(credit:google)

Fungal infection: फंगल इंफेक्शन को दिखाने के लिए हम डॉक्टर का रुख नहीं करते.बल्कि शर्म की वजह से हम खुद ही इलाज करने लगते हैं. किसी मेडिकल स्टोर से पाउडर ले आएंगे और सोचेंगे की ठीक हो गया.पर जरा रुकिए, ये आपके लिए खतरे की घंटी है.बीमार होने पर तो हम डॉक्टर के पास जाते हैं पर इंफेक्शन होने पर डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं.लेकिन आपको अपनी ये सोच बलदनी होगी.बता दें कि देश की आधी से ज्यादा आबादी फंगल इंफेक्शन से जूझ रही है.इतना ही नहीं इनमें से कई इंफेक्शन जानलेवा भी साबित हो सकते हैं.

हर साल लाखों लोग ऐसे इंफेक्शन के शिकार होते हैं.लेकिन समस्या ये है लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते. जबकि स्टडी करने वाले एम्स और चंडीगढ़ पीजीआई की टीम का मानना है कि, फंगल इंफेक्शन भारत में पब्लिक हेल्थ के लिए बहुत बड़ा खतरा है. इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर लोगों को सतर्क किया जाए, ये स्टडी भारत के तीन अस्पतालों ने की है जिसमें एम्स,पश्चिम बंगाल के कल्याणी और चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के रिसर्चर शामिल थे.

Fungal infection(credit:google)

क्या कहती है रिपोर्ट

भारत में 5 करोड़ 70 लाख लोग गंभीर फंगल इंफेक्शन से प्रभावित हैं,करीब 4.4% आबादी को गंभीर इंफेक्शन है.सीधे शब्दों में हर 100 में 4 आदमी किसी ना किसी फंगल इंफेक्शन का शिकार है.यानी टीबी के मरीजों से 10 गुना ज्यादा लोगों को फंगल इंफेक्शन है.कहने की जरूरत नहीं कि ये आंकड़ा डराने वाला है.

लंग्स और साइनस में होने फंगल इंफेक्शन(Fungal infection) को मौत के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना गया है.इससे ढाई लाख लोग जूझ रहे हैं.17 लाख से ज्यादा लोगों को रेस्पिरेटरी सिस्टम में इंफेक्शन है.जो जानलेवा साबित हो सकता है.इसी तरह 10 लाख से ज्यादा लोगों को फंगल आई डिजीज है.जिसकी वजह से अंधापन तक हो सकता है. कुछ इंफेक्शन जानलेवा तो नहीं हैं लेकिन उनसे बड़ी समस्या हो सकती है.सिर की त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन से स्कूली बच्चे परेशान हैं.इसमें दर्द होने के साथ बच्चे के बाल तेजी से झड़ रहे हैं.

लापरवाह हैं लोग !

लेकिन उससे ज्यादा चिंता की बात ये है कि इस संकट से ज्यादातर लोग अंजान हैं.बाहरी त्वचा पर होने वाला इंफेक्शन लोगों की समझ में आ भी जाए तब भी बहुत कम लोग ही डॉक्टर के पास जाते हैं.घरेलू नुस्खों या मेडिकल स्टोर से कोई क्रीम लेकर उसके ठीक होने का इंतजार नहीं करे.इसीलिए बहुत जरूरी है कि आप अलग-अलग तरह के फंगल इंफेक्शन के बारे में जानें और इसकी गंभीरता को समझें.

ये भी पढ़ें : Corona virus: सावधान ! ये हैं नए लक्षण, ऐसे करें तुरंत पहचान,जानें

Exit mobile version