Site icon Bloggistan

Sweet recipes: अगर मीठा खाने के हैं शौकीन तो जरूर ऐसे बनाएं बंगाली रसगुल्ला,मन भर जाएगा पर दिल नहीं

Bangali Summer Recipe

Bangali rasgulla

Sweet recipes: बंगाली रसगुल्ला का नाम सुनके ही आपके मुह में पानी आ गया होगा .यह हमारे पुरे भारत के साथ साथ पुरे विश्व में खाए जाने वाली लोकप्रिय स्पंजी रसगुल्ला हैं. यह रसीली और चाशनी से भरी हुई मिठाई लगभग हर किसी की पसंदीदा होती है. इसे बनाने में थोड़ा सा टाइम तो लगता है लेकिन इसे बनाना मुश्किल काम नहीं है. इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते है और इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है. तो आइए जानते हैं की इसे कैसे बनाया जाता है और क्या है इसकी आसान रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Sweet recipes)

दूध = 3 लीटर

चीनी = 4 कप

मैदा =3 टीस्पून

नींबू का रस = 3 टेबलस्पून

केसर = 3 चुटकी

इलायची = 5-6

पिस्ता = 1 कप

पानी = 2-3 टीस्पून.

बंगाली रसगुल्ला बनाने की विधि

1.सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालें फिर उसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें.

2. जैसे दूध में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें.

3. दूध को ठंडा होने दें फिर एक कटोरी में 2 चम्मच दूध डालें.

4. 2 चम्मच दूध में 2-3 टीस्पून पानी डालें और मिक्स कर लें.

5. दूध को पानी में मिलाएं और गर्म किए हुए दूध में मिलाएं.

6. 15 मिनट के बाद दूध फट जाएगा जब दूध फट जाए तो पानी अलग कर दें.

7. पानी में से छैना निकाल लें. फिर छैना को दोने हाथों से मसलें और अच्छे से चिकना करके बाउल में डाल दें.

8. फिर छैना को मैदे में मिलाएं और दोनों को मिक्स करके इस मिश्रण से रसगुल्ला की बॉल्स तैयार कर लें.

9. एक बड़ा बर्तन लें और उसमें 7-8 कप पानी डालें और मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.

10. जैसे पानी गर्म हो जाएं तो चीनी डालें और उबाल लें.

11. चाशनी में जैसे उबाल आ जाए तो उसमें इलायची कुट कर डालें और केसर मिला दें.

12. चाशनी को अच्छे से उबलने दें और उसमें छैने की बॉल्स डाल दें.

13. बर्तन को ढककर रख दें और 10-12 मिनट के लिए उबलने दें.

14. रसगुल्ले का आकार दौगुना हो जाएगा. 10 मिनट तक रसगुल्लों को पकाएं और गैस बंद कर दें.

15. आपके टेस्टी और रसीले बंगाली रसगुल्ले बनकर तैयार हैं. पिस्ता से सजाकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Summer Drink Recipes: गर्मियों में सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें हेल्दी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक, जानें रेसिपी

Exit mobile version