Site icon Bloggistan

Summer Recipe for Lunch : दिन के खाने में बनाएं ये टेस्टी लंच, टेस्ट इतना लाजवाब कि हर कोई बोलेगा ‘वाह क्या स्वाद है’

Summer Recipe for Lunch

Summer Recipe for Lunch

Summer Recipe for Lunch : इस चिलचिलाती धूप में सबसे अधिक समस्या खाने को लेकर आती है. क्योंकि लोग शरीर में पानी की मात्रा को मेंटेन करने के लिए तरह तरह के जूस का सेवन कर लेते हैं, किंतु खाने को लेकर थोड़ा समस्या रहती है. गर्मी के दिनों में लोग हल्का भोजन करना पसंद करते हैं क्योंकि यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है. वैसे लोग जो ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि जाते हैं, वे ऑयली, मसालेदार खाना परहेज करते हैं. अधिक देर तक ऑफिस में बैठने से उनका मोटापा भी बढ़ने लगता है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए लोग बहुत कुछ खाना नहीं चाहते हैं.

Summer Recipe for Lunch

ऐसे में अगर मैं आपसे यह कहूं कि आप बिना किसी परेशानी के गर्मी में कुछ खास व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं तो आपको कैसा फील होगा? जी हां! दरअसल, गर्मी के दिनों में खाने के लिए कुछ ऐसे पकवान मौजूद है, जो हेल्थी होने के साथ साथ स्वादिष्ट भी होता है. लेकिन आज हम जिस पकवान की बात कर रहे हैं उसका नाम गाजर पोरियाल बेक्ड पफ्स है, जिसे एक बार खाने के बाद बार बार खाने का मन करता है. खास बात यह है कि इसे आप अपने घर पर आसानी से बना कर अपने लंच में शामिल कर सकते हैं. ऐसे में चलिए इस आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Mothers Day 2023 : आखिर कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत, जानें

Summer Recipe for Lunch : आवश्यक सामग्री

150 ग्राम गाजर
1 बड़ा चम्मच मूंग दाल
1 बड़ा चम्मच उड़द दाल
3 बड़े चम्मच नारियल (ताजा, कद्दूकस किया हुआ)
1 छोटा चम्मच सरसों के बीज
2 लाल मिर्च
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच हल्दी के बीज
5-10 करी पत्ते
नमक स्वाद अनुसार

आटे के लिए

काले गेहूं का आटा – 250 ग्राम
जैतून का तेल – 30 मिली
पानी – 100-120 मिली
नमक – 1 छोटा चम्मच

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version