Site icon Bloggistan

Summer Cookies : गर्मी में बच्चों के लिए घर पर बनाएं ये टेस्टी जैम कुकीज, स्वाद इतना लाजवाब कि अंगुलियों चाटते रह जायेंगे

Summer Cookies

Summer Cookies

Summer Cookies : आपने यह नोटिस किया होगा कि बच्चों को जैम और उससे बनी चीजें खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे भी खाना खाने से दूर भागते हैं तो आप उसे जैम से बने कुकीज को खिला सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं है. आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकती हैं. जिसे आप शाम को स्नैक्स या फिर स्कूल टिफिन में आप अपने बच्चों को ये दे सकते हैं.

Summer Cookies

यकीन मानिए आपके बच्चे पूरा टिफिन फिनिश करके ही घर लौटेंगे. क्योंकि इसका स्वाद इतना लाजबाव होता है कि बच्चे इसे खाने के बाद भी अंगुलियों चाटते रह जाते हैं. जैम कुकीज को बनाना काफी आसान है. आज हम आपको इस लेख में घर पर आसानी से बनने वाला कुकीज की रेसिपी बताएंगे. तो चलिए बिना देर किए इसके बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Gift : इस मदर्स डे अपनी मां के लिए करना है कुछ खास, तो गिफ्ट करें ये शानदार तोहफा, देखते ही हो जायेगी खुश

Summer Cookies : आवश्यक सामग्री

मैदा- 2 कप
चीनी- 1 कप
घी- 1 कप
बटर- 1 चम्मच
जैम जरूरत के हिसाब से

जैम कुकीज बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version