Site icon Bloggistan

Skin Care: कोल्ड क्रीम की जगह लगाएं मलाई, मॉइश्चराइजर की नहीं पड़ेगी जरूरत, खिल उठेगा चेहरा

#image_title

Skin Care: सर्दियां आते ही स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. फेस पर निखार लाने के लिए आप कई तरह की महंगी कोल्ड क्रीम और मॉइश्चराइजर लगाते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं, किचन में रखी मलाई आपकी स्किन को मुलामय और ग्लोइंग बना बना सकती है. वैसे तो घरों में काफी लंबे समय से मलाई का इस्तेमाल मॉश्चराइजर की तरह होता आ रहा है.

आज हम आपको मलाई लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो नैचुरली आपकी स्किन पर ग्लो लाएंगे. अगर आपको किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो आप मलाई लगा सकती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप मलाई का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को चमकदार बनाएं.

चेहरे पर लगाएं मलाई

Skin Care: कैसे लगाएं मलाई ?

मलाई में हल्दी मिलाएं(Mix turmeric in cream)

Mix turmeric in cream

अगर आप स्मूथ त्वचा चाहती हैं,तो आप मलाई को हल्दी के साथ लगाई. इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में एक टेबल स्पून ताजी मलाई लें, फिर इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें. इस पैक को 10 मिनट के लिए छोड़ दे . ये तरीका अपनाने से आपको बेदाग स्किन मिलेगी और नैचुरल तरीके से चेहरे पर निखार आएगा.

मलाई में मिलाएं नींबू(Mix lemon in cream)

Mix lemon in cream

अगर आप टैनिंग की समस्या से जूझ रहें हैं, तो ये पैक आपके लिए है.दो चम्मच मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. फिर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद हल्के हाथ से थोड़ी देर मसाज करें,फिर इसे साफ पानी से धो दें. मलाई में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो टैंनिंग की समस्या से निजात दिलाते हैं.

बेसन के साथ लगाएं मलाई(Apply cream with gram flour)

Apply cream with gram flour

अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट निखार लाना चाहती हैं, तो आप मलाई में बेसन मिलाकर लगा सकती हैं. इसके लिए आप 2 चम्मच मलाई लें, इसमें बेसन और एलोवेरा मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

मलाई में डालें ब्राउन शुगर (Add brown sugar to cream)

add brown sugar to cream

अगर आप मलाई से स्क्रब करना चाहती हैं तो आप इसमें ब्राउन शुगर मिला सकती हैं. 2 टेबल स्पून मलाई में ब्राउन मिला लें. अब इस स्क्रब को हल्के हाथों से मसाज करें. यकीन मानिए ये स्क्रबर आपके चहरे को बहुत की अच्छी तरह से साफ करेगा. ऐसा आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Skin Care: ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं आंवला के ये 5 फेस मास्क,पाएं बेदाग त्वचा

Exit mobile version