Site icon Bloggistan

Silk Saree: ड्राइक्लीन का चक्कर छोड़, सिल्क साड़ियों को करें घर में वॉश, नहीं जाएगी रंगत, फॉलो करें टिप्स

Silk saree wash at home(Image source-Google)

Silk saree wash at home(Image source-Google)

Silk Saree: साड़ियों (Saree) का फैशन कभी आउट नहीं होता.लेकिन बात अगर सिल्क की साड़ी(Silk saree) की हो तो साड़ियां देखने में जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही इनकी देखभाल करनी पड़ती है. अगर आपने उनकी देखभाल सही से नहीं की, तो समझिए आपकी साड़ी बेकार हो जाएगी. ऐसे में ज्यादातर लोग सिल्क की साड़ियों को ड्राइक्लीन करना ही पसंद करते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करके आप घर में ही इन साड़ियों को धो सकते(Wash at home) हैं. इससे आपकी साड़िया बिल्कुल भी खराब नहीं होंगी.

Silk saree wash at home(Image source-Google)

सिल्क की साड़ी (Silk saree) धोते किन बातों का रखें ख्याल

Disclaimer: आप तक अपने आर्टिकल्स के जरिए सही जानकारी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है

ये भी पढ़ें: Bridal Lehnga: आप भी बनने वाली हैं दुल्हन,तो ये डिजाइनर लुक करें ट्राई, लगेंगी गजब की खूबसूरत

Exit mobile version