Site icon Bloggistan

Sign Of Eczema: शरीर पर होने वाले ये निशान है एक्जिमा, ना करें लापरवाही ये है बचाव के तरीके

Sign Of Eczema:

Sign Of Eczema: कई बार ऐसा होता है कि हमारे शरीर पर कई तरह के रशेष होने लग जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता है। अगर आपके शरीर पर भी खुजली जलन और लाल निशान पाय जाते हैं तो यह एक्जिमा का लक्षण हो सकता है। एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है जो ज्यादातर छोटे बच्चे में देखने को मिलती है लेकिन इसके अलावा यह अडल्ट और बुजुर्गों मैं भी हो सकता है। एक्जिमा को एटोपिक डार्मेटिटाइज कहते हैं। अगर आपके शरीर में भी खुजली जलन रेड स्किन प्रॉब्लम रहती है तो यह एक्जिमा का लक्षण है। चलिए जानते हैं कि आप इस बीमारी से अपना बचाओ किस तरह से कर पाएंगे।

Sign Of Eczema

एक्जिमा के लक्षण

एक्जिमा से बचाव

एक्जिमा से अपने शरीर के बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी स्किन को ठंडा रखने की कोशिश करें। इसके लिए आपको एग्जिमा वाली जगह पर आइस पैक लगाना जरूरी है। ठंडी चीजों से अपने शरीर की सिकाई करें। एक प्लास्टिक बैग में बर्फ के टुकड़े डालकर खुजली होने वाली जगह पर लगाएं इससे आपको आराम मिलेगा।

आपके शरीर पर किसी भी हिस्से में हो रही एक्जिमा की खुजली धीरे-धीरे बढ़ने लग जाती है। इसको कम करने के लिए आप अपनी बाई बाजू को मोड़कर उसे दाएं हाथ के कोहनी के ऊपर रखें। इससे आपको मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होगा और इसे 3 मिनट तक इसी अवस्था में दबाए रखें।

अगर आप भी एक्जिमा की बीमारी से परेशान है तो मॉइश्चराइजर की एक पतली सी परत आपकी स्किन पर काम नहीं करेगी लोशन खरीदते वक्त ध्यान रखें कि वह आपकी स्किन रिपेयरिंग का काम करता हो।

एक्जिमा बीमारी वाले लोगों के लिए सूरजमुखी और नारियल का तेल बहुत फायदेमंद है। यह आपकी एक्जिमा वाली जगह को बिल्कुल मुलायम कर देता है। यह दूसरी क्रीम की तुलना में सबसे सस्ता होता है नारियल का तेल एक्जिमा की खुजली और सूजन को काम करता है।

Exit mobile version