Site icon Bloggistan

Sanitary Pads: सेनेटरी पैड खरीदते वक्त किन जरूरी बातों का रखें ख्याल,जानें

Sanitary Pads

Sanitary Pads: हर महीनें लड़की हो या महिला पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैद का इस्तेमाल करती है। पिछले कई सालों में सेनेटरी पैड्स पर जागरूकता बढ़ने की वजह से इसका इस्तेमाल भी बढ़ा है। लेकिन जिन सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल आप कर रहीं है क्या वह सेफ हैं।

एक स्टडी के मुताबिक भारत में बनने वाले सेनेटरी पैड्स महिलाओं के लिए सेफ नहीं है. स्टडी में सेनेटरी पैड्स में जो केमिकल पाए गए हैं वह काफी हानिकारक हैं.इससे आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का भी खतरा है.इसलिए जरूरी है कि महिलाएँ सेनेटरी पैड्स चुनते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.

Sanitary Pad

कैसे चुनें सही सेनेटरी पैड

बाजार में कई ऐसे ब्रांड हैं जो पैड बनाने के लिए सेंट का इस्तेमाल करतें है जिसमें केमिकल यूज होता है. ऐसे पैड लेने से आप बचें. इन पैड्स में जो केमिकल होता है वह हमारी सेंसेटिव स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है. इस लिए आप केमिकल फ्री सेनेटरी पैड लें.

ऑर्गेनिक और कॉटन पैड्स का करें इस्तेमाल

ऑर्गेनिक सेनेटिरी पैड्स

आपने आर्गेनिक खाने के बारे में तो सुना होगा लेकिन आर्गेनिक पैड्स.जी हाँ मार्केट में आर्गेनिक पैड्स भी अवलेबल हैं जो बिल्कुल केमिकल फ्री होते हैं.ये पैड्स इको-फ्रेंडली होते हैं.आर्गेनिक सेनिटेरी पैड्स की खास बात ये है कि ये उन महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाएँ गए हैं जिन्हें किसी भी तरही की एलर्जी है

कॉटन सेनेटिरी पैड्स

आप चाहे तो कॉटन सेनेटरी पैड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.ये पैड्स कपास के बनें होते हैं।इन पैड्स की खास बात ये हैं कि इन्हें धो कर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

Disclaimer: इन पैड्स का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. यहां दी गई सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है

ये भी पढ़ें: Sanitary Pads: सेनेटरी पैड हो सकता है जानलेवा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Exit mobile version