Site icon Bloggistan

Remove Hair colour:नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Remove Hair colour

Remove Hair colour

Remove Hair colour:आजकल बालों को कलर और हाइलाइट (Highlights)करने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लड़का हो या लड़की इन दिनों हर कोई अपने बालों को रंगाना पसंद कर रहा है. लोगों की इसी डिमांड को देखते हुए मार्केट में इन दिनों कई कलर के हाइलाइट्स मौजूद हैं .

लेकिन कई बार ऐसा होता कि शौक में कराई गई कलर और हाइलाइटिंग से जल्द ही हमारा मन भर जाता है. लेकिन हाइलाइट्स के कलर को निकलने में काफी समय लगता है. अगर आप भी अपनी हाइलाइटिंग से बोर हो चुके हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर (Remove Hair colour)

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

अगर आप अपने बालों से कलर या हाइलाइट्स रिमूव करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. उपयोग के लिए सबसे पहले अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं और फिर शैंपू में बेकिंग सोडा मिलाकर बालों पर लगा लें. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी सिर धो लें.

सिरका का उपयोग

एसिडिक नेचर होने की वजह से सिरके का इस्तेमाल कलर हटाने के लिए किया जाता है. इसके लिए बालों को 5 मिनट तक सिरके में भिगोकर रखें. अब 5 मिनट के बाद एंटी डैंड्रफ शैंपू से इसे धो लें.

नींबू का उपयोग

अगर आप अपने बालों से हाइलाइट हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. कलर हटाने के लिए हाइलाइट वाले हिस्से पर नींबू लगाकर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अब पानी से बालों को धो लें और हफ्ते में 1 से 2 बार यह उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Mix pickle recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं स्वादिष्ट खट्टा मीठा मिक्स वेज अचार, जानें रेसिपी

Exit mobile version