Site icon Bloggistan

Relationship Tips:रिलेशनशिप में ये 5 गलतियां, कभी भी कपल्स को नहीं रहने देती खुश, जानें

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips:अक्सर पुरुषों के कुछ ख़राब आदतों के कारण महिलाएं उनसे दूर हो जाती है और इन आदतों को वह नापसंद करती हैं. ये आदतें रिश्ते में ऐसी खटास लाती हैं. तो आइए जानते हैं 5 ऐसी गलतियों के बारे में जो कपल्स को नहीं रहने देती खुश-

1)पार्टनर को फैसले न लेने देना

आमतौर पर पुरुष रिलेशनशिप में खुद ही सारे फैसले लेते हैं और महिलाओं से उम्मीद करते हैं कि वे बिना किसी शिकायत के उस फैसले को माने. यह देखा गया है कि ज्यादातर महिलाओं को पति या पार्टनर की इस आदत को बिल्कुल पसंद नहीं करती है.इसलिए अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो आपको ये गलती जरूर सुधारनी चाहिए.

2)दूसरे लड़कियों से फ्लर्ट करना

पुरुषों को फ्लर्टिंग करना अच्छा लगता है. लेकिन महिलाओं को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है.कभी- कभी पुरुष अपने पार्टनर के सामने ही फ्लर्टिंग करना शुरू कर देते हैं लेकिन ऐसा करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है.इसलिए अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो आपको ये गलती जरूर सुधारनी चाहिए.

3)पार्टनर से दूसरी महिलाओं की बात करना

अगर आप अपने पार्टनर के सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ करते हैं ,तो यह महिलाओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है. वह नहीं चाहतीं कि उनका पार्टनर उनके सामने किसी और महिला की बातें करें. अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो आपको ऐसी गलती करने से बचना चाहिए.

4) देखभाल न करने वाला पार्टनर

अक्सर महिलाओं को पुरुषों का लापरवाह होना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. पुरुषों में यह आदत होती है कि वे घर में सामान को कहीं भी और किसी भी हालत में छोड़ देते हैं और अपने पार्टनर के तबीयत ख़राब होने पर भी उनका देखभाल और घर की कामों में बिल्कुल हाथ नहीं बटाते है.इसलिए अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो आपको ये गलती जरूर सुधारनी चाहिए.

5 )देर से घर लौटना

कई बार पार्टनर देरी से घर लौटते हैं और यह अक्सर देखा गया है कि पत्नियों को ये आदत बिल्कुल पसंद नहीं होती. देखा जाए तो पूरे दिन घर या ऑफिस के कामों में व्यस्त रहने वाली पत्नियां ये चाहती हैं कि उनका पति शाम को जल्दी घर आए.जिससे कुछ सुकून के पल साथ में गुजार सकें.अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो आपको ऐसी गलती करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Makhana khichdi: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

Exit mobile version