Site icon Bloggistan

Relationship tips: मुश्किल में न छोड़े हमसफर का साथ, कैसे करें सपोर्ट जानें टिप्स

Couple pic(Image source-Google)

Couple pic(Image source-Google)

Relationship tips: कई बार हमारे जीवन में मुश्किलें आती ही इसलिए हैं, कि वो हमारे रिश्तों को चेक कर सकें कि, हमारा रिश्ता कितना मजबूत है.क्या हमारा रिश्ता जीवन के खराब समय के थपेड़ों को सह सकता है.कुछ रिलेशन में जब आपके पार्टनर का समय खराब चल रहा होता है.तो आप उसे अकेला छोड़ देते हैं, क्योंकि कई बार आपको लगता है कि, वो चिड़चिड़े हो गए हैं.आपसे ठीक से बात नहीं कर रहे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आपका पार्टनर क्यों ऐसा कर रहा है.

आखिर वो किन मानसिक परेशानियों से गुजर रहा है.ऐसे में आपको अपने हमसफर का साथ निभाने की जरूरत होती है, न कि उसे अकेला छोड़ने की.तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने पार्टनर का मुश्किल के दिनों में साथ निभा सकते हैं.इसके लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Couple pic(Image source-Google)

पार्टनर की बात ध्यान से सुनें

अगर आपका पार्टनर किसी परेशानी से गुजर रहा है तो आपको उसकी बात पर ध्यान देना है.वो आपसे क्या कहना चाह रहा है, इस बात को समझना है.उनकी बात सुनने और समझने के लिए आप उन्हें बेहतर राय दे सकते हैं.वहीं अगर वो आप की बात नहीं मानें तो आपको उन पर गुस्सा होने की जरूरत नहीं है.

मोटिवेट करें

आप अपने पार्टनर को मोटिवेट कर सकते हैं.जब वो डाउन फील कर रहे हैं तो आप उन्हें ये कह सकते हैं कि, सब कुछ ठीक हो जाएगा.लेकिन आप उन्हें ये उस समय तो बिल्कुल भी ना बताएं कि कैसे ठीक हो जाएगा.किसी भी तरह का दबाव बनाने से बचें.

एक साथ समय बिताएं

कई बार जब आपका पार्टनर खराब समय से गुजर रहा होता है तो वो चिड़चिड़ा हो जाता है.ऐसे में वो अकेले रहना पसंद करेगा.लेकिन आप उसे अकेले नहीं छोड़ें.क्योंकि आप का अकेला छोड़ना हो सकता है उनके लिए घातक साबित हो.इसलिए कोशिश करें कि सारी बातों को इग्नोर करते हुए उनके साथ आप समय बिताएं.आप उन्हें अच्छा फील कराने के लिए गिफ्ट दे सकते हैं. अगर आप उनके साथ समय बिताएंगे तो आपका रिलेशन मजबूत बनेगा और आपका पार्टनर इन लम्हों को हमेशा याद रखेगा.

गुस्से की जानें वजह

अगर आपका पार्टनर गुस्से में रहता है तो ऐसे में आप अपने पार्टनर की गुस्से की वजह जानने की कोशिश करें.क्योंकि कई बार बात करने से मन हल्का हो जाता है.पार्टनर के मन से बोझ को कम करने के लिए आप उससे बात करें और उसके मन का बोझ हल्का करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Relationship tips: इन 5 आदतों को बदल डालें,नहीं तो पत्नी से कभी नहीं पटेगी! जानें

Exit mobile version