Site icon Bloggistan

Pudding Recipe for Summer : गर्मी में घर पर बनाएं मैंगो साबूदाना पुडिंग, बच्चे-बुजुर्ग खाकर हो जायेंगे एकदम हैप्पी

Pudding Recipe for Summer

Mango Sabudana Pudding Recipe

Pudding Recipe for Summer : गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग इस मौसम में मिलने वाले फल और सब्जियों से अलग अलग तरह का व्यंजन बनाना शुरू कर देते हैं. हालंकि, इस मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा आम पसंद होता है, जिस वजह से इसे खूब चाव से खाने के साथ साथ इसका अलग अलग डिश भी बनाकर खाते हैं. आम से ढेर सारी स्वादिष्ट डिशेज जैसे- मैंगो पापड़, मैंगो शर्बत और मैंगो शेक भी बनाई जा सकती हैं.

Mango Sabudana Pudding Recipe

ऐसे में क्यों न घर पर साबूदाना मैंगो पुडिंग/ साबूदाना आम की खीर ( (Sabudana Mango Pudding ) ट्राई किया जाएं. आम और साबूदाने से बनी ये खीर अपने स्वाद से दिल जीत लेगी. यहां तक की बच्चे बूढ़े सब बार बार इसे ही बनाने के लिए कहेंगे. तो चलिए इस घर पर बनाने का आसन विधि जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Thank You Message For Mom : इस मदर्स डे पर अपनी मां को भेजे ये थैंक यू मैसेज, पढ़कर दिल हो जायेगा गदगद

Pudding Recipe for Summer : आवश्यक सामग्री

दूध- 11/2 लीटर
साबूदाना- ½ कप
आम का पल्प- 1 ½ कप
चीनी- ½ कप
कटा हुआ आम- 1
नारियल- ½ कप
इलायची पाउडर- ½ छोटी चम्मच
पिस्ता- सजावट के लिए

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version